1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

14000 साल पहले के पालतू कुत्ते

५ अगस्त २०१०

जर्मन वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे पुराने कुत्ते की हड्डी की पहचान कर यह साबित करने की कोशिश की है कि 14,000 साल पहले भी लोग कुत्ते पालते थे.

तस्वीर: AP

जर्मनी की टुइबिंगन यूनिवर्सिटी ने कहा है कि कुत्ते का जबड़ा स्विट्जरलैंड में 1873 में मिला, लेकिन सीमा पार जर्मनी के टुइबिंगन विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने अब उसका विश्लेषण किया है. इस खोज को इंटरनेशनल जरनल ऑफ ऑस्टेओआर्केओलॉजी में प्रकाशित किया गया है. पुरातत्ववेत्ता हानेस नापिएर्ला और हंस-पेटर उइर्पमन के अनुसार यह कुत्ता 14100 से 14600 साल पहले रहा होगा. नापिएर्ला ने कहा, "उस समय मानव शिकारी हुआ करते थे."

तस्वीर: AP

दांतों के आकार ने शोधकर्ताओं की टीम को आश्वस्त कर दिया कि वह जानवर कुत्ता ही है, भेड़िया नहीं. जबड़ा और बचे हुए दांत भेड़िये के जबड़े से अलग हैं. कुत्तों का विकास भेड़िया से ही हुआ है. लोगों ने उस पर काबू पाकर उसे पालतू बना लिया था.

इस खोज ने और कुछ नहीं बताया है कि लोगों ने भेड़ियों को पालतू बनाना कब शुरू किया लेकिन इसका संकेत दिया है कि यह प्रक्रिया 14000 साल पहले जारी थी, क्योंकि कुत्ते की हड्डी उनके जंगली पूर्वजों से अलग होनी शुरू हो गई थी.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें