भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को कोरोना वायरस के 149 नए मामलों की पुष्टि हुई. महामारी के कारण महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5 मौतें हुई हैं.
विज्ञापन
भारत में कोरोना वायरस या कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 870 के पार चली गई है. कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 79 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं, इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुक्रवार का दिन भारत के लिहाज से बुरा साबित हुआ जब एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 149 नए मामले सामने आए.
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बाद सरकार कोरोना संक्रमित संदिग्धों की तलाश के लिए जीपीएस तकनीक की मदद ले रही है. पुणे में 11 मार्च को कोविड-19 का पहला मरीज मिला था, दुबई से लौटे दंपती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, इसके बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सबसे पहले पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया, जब बेटी में भी वायरस पाया गया तो सरकार ने जीपीएस की मदद से पूरे इलाके को स्कैन किया और घर-घर जाकर सर्वे किया गया. 30 जनवरी को देशभर में जहां कुल तीन मामले थे, वही 27 मार्च तक बढ़कर 870 के पार चले गए हैं. इसी तरह से देश में मौतों की संख्या भी बढ़ रही है.
21 दिनों के लॉकडाउन के चलते खाने-पीने की चीजों के लिए दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. मंडी में हरी सब्जियों की कमी के चलते खुदरा बाजार में कीमतों में उछाल आया है. हालांकि दूध और दवा की सप्लाई पर लॉकडाउन का असर नहीं दिखा है. दूध, दवा और होम डिलिवरी सेवाओं की मदद से अधिकतर लोग घर पर ही मंगवा ले रहे हैं.
पंजाब के अमृतसर में प्रशासन ने सब्जी मंडी को सुबह 4 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. अमृतसर की सब्जी मंडी एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने 5 घंटे तक मंडी खोलने की अनुमति प्रशासन से मांगी है. मंडी के अधिकारियों के मुताबिक सब्जी की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है.
कोरोना वायरस के कारण जारी तालाबंदी के चलते मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट स्थगित कर दी गई है. नीट के जरिए एम्स समेत सभी चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए दाखिला होता है.
सेना का ऑपरेशन नमस्ते
सेना प्रमुख नरल मनोज मुकुंद नरवणे ने ऑपरेशन नमस्ते का शुक्रवार को ऐलान किया है, सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ने में सेना की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की मदद करे. नरवणे ने लाइन ऑफ कंट्रोल या लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात सैनिकों से अपने करीबी और प्रियजनों के बारे में चिंता ना करने और छुट्टियों को रद्द करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह के हालात ऑपरेशन पराक्रम के दौरान भी देखे गए थे लेकिन तब भी सफलता ही मिली थी. ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलता मिलेगी. नरवणे के मुताबिक, "इस महामारी के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और जनता की मदद करें. बतौर सेना प्रमुख यह मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने सैनिकों को सुरक्षित और तंदुरुस्त रखूं. हम अपने कर्तव्यों को तभी पूरा कर सकते हैं जब हम खुद सुरक्षित हों.”
चीन से आए कोरोना वायरस से बचने के तमाम उपाय अगर आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं तो आपको सावधान रहने की भी जरूरत है. सोशल मीडिया पर लिखी हर चीज सच नहीं होती. कोरोना वायरस को लेकर फैले इस तरह के भ्रम से दूर रहिए.
तस्वीर: picture-alliance/Hollandse Hoogte
चीन से आए पार्सल से कोरोना वायरस फैल सकता है?
कोरोना वायरस कैसे फैलता है इसको लेकर वैज्ञानिक जानकारियां जुटा रहे हैं. अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुताबिक कोरोना वायरस का अस्तित्व सतह पर खत्म हो जाता है. जिसके कारण चीन से आने वाले उत्पादों या पैकेट से वायरस के फैलने का जोखिम बहुत कम है. तो अगली बार डिलीवरी बॉय आपके घर चीन से मंगाया आपका सामान लेकर आए तो आपको डरने की जरूरत नहीं है.
नाक में ब्लीच लगाने से कोरोना से बचा जा सकता है?
ब्लीच या क्लोरीन जैसे कीटाणुनाशक सॉल्वैंट्स जिसमें 75 प्रतिशत इथेनॉल, पैरासिटिक एसिड और क्लोरोफॉर्म होता है, असल में कोरोना वायरस को सतह पर खत्म कर सकते हैं. हालांकि ऐसे कीटनाशकों को त्वचा पर लगाने से कोई फायदा नहीं होता बल्कि शरीर पर ऐसे रसायन डालना बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है.
पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैल सकता है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक घर के पालतू जानवरों जैसे बिल्ली या कुत्तों से कोरोना वायरस नहीं फैलता. जानवरों से फैलने वाले दूसरे बैक्टीरिया से बचने के लिए पालतू जानवरों को हाथ लगाने के बाद हाथ धोना अपने आप में अच्छी आदत है. शोधकर्ता कह चुके हैं कि चीन के वुहान शहर में किसी जंगली जानवर से कोरोना वायरस दुनिया भर में फैला.
निमोनिया की वैक्सीन कोरोना वायरस का भी इलाज है?
यह वायरस नया और अलग है. इस वायरस की अपनी वैक्सीन बनाई जा रही है. निमोनिया की वैक्सीन कोरोना वायरस का उपचार नहीं है. इस समय विश्व में कई देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस या 2019 - एनकोव से लड़ने वाली वैक्सीन बनाने में जुटे हैं.
खारे पानी से नाक धोने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?
सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक खारे पानी से नाग रगड़ने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जो इस दावे की पुष्टि करता हो.
माउथवॉश के गरारे से वायरस से बचा जा सकता है ?
माउथवॉश के गरारे से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है. कुछ कंपनियों के माउथवॉश कुछ मिनटों के लिए आपकी लार में रहने वाले विशेष रोगाणुओं को खत्म कर सकते हैं, लेकिन डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह आपको कोरोना वायरस से नहीं बचाता.
लहसुन खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?
यह दावा सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है. लहसुन में जरूर कुछ रोगाणुरोधी गुण होते हैं लेकिन डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लहसुन लाभकारी नहीं है.
गलत सूचना पर कार्रवाई
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक और ट्विटर वायरस के बारे में गलत जानकारी वाले पोस्ट हटाने पर काम कर रहे हैं. जनवरी के आखिर में फेसबुक ने घोषणा की है कि वह ऐसी पोस्ट हटा देगा जिसमें कोरोना वायरस के बारे में गलत दावे और गलत जानकारी दी गई है. (रिपोर्ट-जेसी लिया विंगार्ड/एसबी)