1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1.5 टन सोने के साथ राष्ट्रपति की पत्नी भागी

१७ जनवरी २०११

भगोड़े राष्ट्रपति बेन अली की पत्नी लैला ट्राबेलसी के धन ओर सोने की लालच के बारे में ट्यूनिशिया में अकसर बातें होती रही है. अब पता चला है कि देश छोड़ते समय वह देढ़ टन सोना साथ ले गई हैं.

बेन अली की पत्नी लैला ट्राबेलसीतस्वीर: picture alliance/dpa

खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए फ्रांसीसी समाचार पत्र ले मोंद ने रिपोर्ट दी है कि लैला ट्राबेलसी खुद बैंक गई हुई थी और सेफ से यह सोना निकालना चाह रही थी. बैंक के प्रधान शुरू में इसकी इजाजत नहीं देना चाह रहे थे. लैला ने फिर टेलीफोन से अपने पति को सूचित किया. दिलचस्प बात यह भी है कि राष्ट्रपति बेन अली भी शुरू में हिचकिचा रहे थे, लेकिन अंततः उन्होंने बैंक के प्रधान को सेफ से सोना निकालने की अनुमति देने का आदेश दिया. सोने की ईंटों से भरे सूटकेस के साथ राष्ट्रपति की पत्नी सीधे हवाई अड्डे पर पहुंचीं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि किन हालातों में यह सोना विमान में लादा गया. समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार यह विमान दुबई के लिए रवाना हुआ. इस बीच पति पत्नी सउदी अरब के जेद्दाह में रह रहे हैं.

ट्यूनिशिया के सेंट्रल बैंक के एक प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है. मालेदी हबीब का कहना है कि उन्हें भगोड़े राष्ट्रपति के ऐसे किसी आदेश के बारे में पता नहीं है. बैंक से कोई सोना नहीं निकाला गया है.

इस बीच स्विट्जरलैंड से खबर मिली है कि वहां ट्यूनिशिया के बड़े नेताओं के छिपे बैंक खातों के बारे में तहकीकात की जा रही है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसे खाते जब्त किए जा सकते हैं. कानून विभाग के प्रवक्ता फोलको गाल्ली का कहना था कि इस सिलसिले में ट्यूनिशिया से अभी तक वैधानिक मदद की मांग नहीं की गई है. वहां पूर्व नेताओं के खिलाफ जांच शुरू होने पर स्विट्जरलैंड में भी उनके खिलाफ कदम उठाए जा सकते हैं.

ट्यूनिशिया में लैला ट्राबेलसी के परिवार के खिलाफ आम जनता का गुस्सा भड़क उठा है. राजधानी ट्युनिस के अभिजात इलाके में उनके पारिवारिक बंगले को लूट लिया गया है. कुछ अज्ञात लोगों ने लैला के भतीजे इमेद ट्राबेलसी पर चाकू से हमले किए. इमेद को ट्यूनिशिया में एक भ्रष्ट व्यापारी के तौर पर जाना जाता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें