हैती में हत्याः दो अमेरिकी,छह पूर्व कोलंबियाई सैनिक गिरफ्तार
९ जुलाई २०२१
हैती पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकियों और कोलंबियाई लोगों से बने 28 सदस्यीय दस्ते ने राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या की है. बताया जा रहा है कि आठ आरोपी फरार हैं.
विज्ञापन
राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की 7 जुलाई को उनके निजी आवास में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हैती के राष्ट्रपति की हत्या में अब तक गिरफ्तार लोगों में से दो हैती और अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखते हैं. वहीं कोलंबिया की सरकार का कहना है कि दस्ते में शामिल कम से कम छह पूर्व सैनिक हैं.
तीन आरोपी मारे गए
हैती के राष्ट्रीय पुलिस बल के प्रमुख लिओन चार्ल्स ने कहा कि हिरासत में लिए गए 15 लोग कोलंबिया के हैं. पुलिस प्रमुख का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल आठ और लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि तीन आरोपी पुलिस की गोली से मारे गए हैं.
हालांकि चार्ल्स ने पहले कहा था कि सात लोग मारे गए हैं. पत्रकारों के सामने 17 संदिग्ध आरोपी को पेश करते हुए चार्ल्स ने कहा, ''हम इन्हें न्याय का सामना कराएंगे.''
कोलंबिया की सरकार ने कहा कि उससे छह संदिग्धों के बारे में पूछा गया है, उनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जो मारे गए. सरकार से पूछा गया है कि वह बताए कि क्या ये लोग उसकी सेना के सेवानिवृत्त सदस्य थे. सरकार ने उनकी पहचान जारी नहीं की है.
खूनी दस्ते में दो अमेरिकी भी
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वह उन रिपोर्टों से अवगत है कि हैती-अमेरिकी हिरासत में हैं लेकिन पुष्टि या टिप्पणी नहीं कर सकता. हैती-अमेरिकी नागरिक की पहचान हैती के अधिकारियों द्वारा की गई है. इनमें जेम्स सोलेजेस, 35 वर्ष और जोसेफ विंसेंट 55 वर्षीय के रूप में हुई है.
चश्मदीदों ने कहा कि भीड़ ने गुरुवार को दो संदिग्धों को पोर्ट ऑ प्रिंस में झाड़ियों में छिपा पाया और कुछ लोगों ने संदिग्धों को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपियों की पिटाई की. एसोसिएटेड प्रेस पत्रकार ने देखा कि अधिकारी जोड़ी को पिकअप ट्रक में डालकर ले गए.
भीड़ पिकअप ट्रक के पीछे दौड़ते हुए स्थानीय थाने जा पहुंची और नारेबाजी करने लगी. लोगों ने नारा लगाते हुए कहा, ''उन्होंने राष्ट्रपति को मारा है, उन्हें हमें सौंप दो. हम उन्हें जला डालेंगे.''
हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने लोगों से व्यवसायों को फिर से खोलने और काम पर वापस जाने को कहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को फिर से खोलने का आदेश दिया है.
53 साल के मोइस ने फरवरी 2017 में ही राष्ट्रपति पद संभाला था. राजनीति में आने से पहले मोइस एक कारोबारी थे. मोइस की हत्या के बाद से देश स्तब्ध है.
एए/वीके (एएफपी, डीपीए, एपी)
हैती में गैंगवार की कीमत चुकातीं महिलाएं और बच्चे
यूनिसेफ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में हथियारबंद गुटों में हिंसक झड़पों के बाद से 8,500 महिलाओं और बच्चों को मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा है. आखिर हैती में संकट की वजह क्या है, जानिए.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. N. Chery
पोर्ट ओ प्रिंस में गैंगवार
राजधानी में पिछले दो हफ्तों से जारी गैंगवार की वजह से करीब साढ़े आठ हजार महिलाओं और बच्चों को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के मुताबिक पोर्ट ओ प्रिंस में इलाकों के कब्जे को लेकर छिड़ी लड़ाई के कारण सैकड़ों परिवारों को जला दिए या नष्ट किए गए घरों को छोड़ना पड़ा है.
तस्वीर: Estailove ST-Val/REUTERS
संघर्ष के साथ जी रहे लोग
जिन लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है वे अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. शिविरों में साफ पानी, खाना और कंबल का संकट है. संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी के लिए हैती के प्रतिनिधि ब्रूनो माएस के मुताबिक, ''लड़ाई में हजारों बच्चे और महिलाएं फंस गई हैं.''
तस्वीर: Luis Acosta/AFP/Getty Images
नौ महीने, 14,000 विस्थापन
यूएन की इस रिपोर्ट के मुताबिक पोर्ट ओ प्रिंस में जारी हिंसा की वजह से नौ महीनों में 14,000 के करीब लोग विस्थापित हुए हैं. छोटे बच्चों के साथ परिवार को जमीन पर सोना पड़ रहा है. उनके साथ कुछ जरूरी सामान ही है.
तस्वीर: Yuri Cortez/AFP
2018 से 12 नरसंहार
हैती के राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा नेटवर्क के निदेशक पियरे एस्पेरोयोंस के मुताबिक हथियारबंद गिरोह देश के लगभग 60 प्रतिशत हिस्से को नियंत्रित करते हैं. क्षेत्र में 2018 के बाद से 12 नरसंहारों की सूचना मिली है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह विशेष रूप से हिंसा में सबसे हालिया उछाल के बारे में चिंतित हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Martinez Casares
हर दिन बिगड़ती स्थिति
इलाके से हर रोज हिंसा की रिपोर्ट्स आ रही हैं. गैंग्स काफी शक्तिशाली हैं और वे हिंसक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एस्पेरोयोंस के मुताबिक आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने वाली है.
पिछले हफ्ते हैती राष्ट्रीय पुलिस के महानिदेशक ने लोगों से हथियारबंद गिरोहों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ''सभी क्षेत्रों के सहयोग का समय आ गया है.''
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. N. Chery
कोरोना महामारी के बीच हिंसा से बढ़ी चिंता
हैती कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस नई चुनौती से जूझ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि लोग चिकित्सा सहायता के लिए अपने घरों से इस डर से बाहर नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे गोलीबारी के शिकार हो जाएंगे.