1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2जी घोटालाः संयुक्त संसदीय समिति की मांग खारिज

१३ दिसम्बर २०१०

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी बीजेपी की मांग खारिज कर दी. कहा स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति के कराने की जरूरत नहीं. संसद का शीतकालीन सत्र 2जी पर सरकार और विपक्ष के गतिरोध की भेंट चढ़ गया.

तस्वीर: UNI

नौ नवंबर से लेकर सोमवार 13 दिसंबर तक 2जी मुद्दे पर गतिरोध के कारण कोई काम नहीं हो पाया है. गांधी ने कहा कि बीजेपी संसद की अवमानना नहीं करे. सोमवार को भी 2जी मुद्दे पर विरोध और नारेबाजी के बीच संसद का सत्र 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

सोनिया गांधी ने कहा कि देश बीजेपी को संसद का पूरा एक सत्र गंवाने के लिए कभी माफ नहीं करेगा और इसे कभी नहीं भूलेगा.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी(जेपीसी) की विपक्ष की मांग को सिरे से खारिज करते हुए गांधी ने कहा कि इसकी कोई जरूरत ही नहीं है जबकि सीबीआई और पीएसी मामले की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा पूरे मामले की निगरानी सुप्रीम कोर्ट भी कर रहा है और सेवानिवृत्त जज इसकी जांच में लगे हुए हैं.

पूरे सत्र में कोई काम नहींतस्वीर: AP

कांग्रेस संसदीय पार्टी मीटिंग में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए सोनिया गांधी ने कर्नाटक का उदाहरण दिया जहां के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर भी उन्हें पद पर बने रहने दिया गया.

सोनिया गांधी ने कहा कि घोटाले के आरोप लगने के बाद कांग्रेस के मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं जबकि बीजेपी के मंत्री पद पर बने हुए हैं.

बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक यह दुखद सत्य है कि भ्रष्टाचार है और इस पर नजर डाली जानी चाहिए की भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद पार्टियों ने किस तरह से कार्रवाई की.

संसद में विपक्ष के विरोध के मामले में गांधी ने कहा, "यह उनकी पसंद है."

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि जेपीसी हमारी पहली और आखिरी मांग है. जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे पर बजट सत्र में भी विरोध किया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें