1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2जी घोटाले ने हमको हरा दियाः कांग्रेस

१० जून २०११

तमिलनाडु और पुदुच्चेरी चुनावों में हार के लिए कांग्रेस ने डीएमके को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस ने कहा कि दक्षिणी राज्यों में वह रणनीति पर पुनर्विचार करेगी. कांग्रेस सहयोगी दलों की गलतियों का खामियाजा नहीं भुगतना चाहती.

तस्वीर: AP

पार्टी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश के एक संपादकीय में पार्टी की ओर से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हार की वजह का विश्लेषण किया गया है. पार्टी का यह रुख तब देखने को मिल रहा है जब डीएमके नेता एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा ले रहे हैं और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से डीएमके अपने मंत्रियों को हटा सकती है. संपादकीय में लिखा है, "तमिलनाडु और पांडिचेरी में चुनाव नतीजों पर 2जी घोटाले का असर पड़ा और इसीलिए पार्टी की हार हुई."

तमिलनाडु में डीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अब हार का स्वाद चखने के बाद रणनीति बदलने पर विचार कर रही है. "कांग्रेस को अब दूसरी रणनीति अपनानी होगी. सहयोगी दलों की गलतियों से उसके वोट बैंक पर असर नहीं पड़ना चाहिए. डीएमके नेताओं के 2जी घोटाले में शामिल होने के आरोपों से जनता में रोष है और इसीलिए नतीजे प्रभावित हुए."

तस्वीर: AP

कांग्रेस के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी ने कई अच्छे काम किए हैं लेकिन लोगों के गुस्से की वजह सरकारी राजस्व को हुआ नुकसान रहा और इस नुकसान के लिए डीएमके को जिम्मेदार माना गया. कांग्रेस ने अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर पाने का संकल्प दोहराया और उसका मानना है कि इस लक्ष्य के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी में नई जान फूंकनी होगी.

कांग्रेस को अंदाजा है कि आम जनता यह देख रही है कि एजेंसियां बड़े घोटालों की जांच का काम कैसे आगे बढ़ाती हैं और इस मामले में सरकार का रुख बेहद अहम है. लेख में अपील की गई है कि जांच एजेंसियों को अपना काम निडर होकर बिना किसी दबाव के करना चाहिए और दोषियों को सजा दिलाई जानी चाहिए.

डीएमके सांसद और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी पर 2जी घोटाले में शामिल होने का आरोप है. पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा भी 2जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी हैं. दोनों इस समय तिहाड़ जेल में बंद है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमालो

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें