1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2जी घोटाले में चिदंबरम राजा जितने ही दोषीः बीजेपी

१० जुलाई २०११

गृह मंत्री पी चिदंबरम पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बढ़ाते हुए बीजेपी ने कहा है कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उतने ही शामिल हैं जितने की पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा. राजा तिहाड़ जेल में बंद हैं.

चिदंबरम पर लगते आरोपतस्वीर: UNI

बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा कि अब यह बात साबित हो गई है कि चिदंबरम ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में राजा का साथ दिया और चिदंबरम को विश्वास में लेकर ही इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई. नई दिल्ली में विजय ने पत्रकारों को बताया, "चिदंबरम इस घोटाले में राजा जितने ही जिम्मेदार और गुनहगार हैं. उनकी जगह वहां नहीं है जहां वह अभी (कैबिनेट) हैं, बल्कि वह है जहां राजा हैं."

विपक्ष की मांग है कि न सिर्फ चिदंबरम को हटाया जाना चाहिए बल्कि उन्हें राजा और डीएमके सांसद कनिमोड़ी की तरह जेल भेजा जाना चाहिए. तरुण विजय ने दावा किया कि उनके पास एक ऐसे पत्र की प्रति है जिसे 7 नवंबर 2007 को राजा ने प्रधानमंत्री को लिखा और कहा कि वह चिदंबरम की सलाह पर काम कर रहे हैं. विजय के मुताबिक, "राजा ने स्कूली बच्चे की तरह चिदंबरम की सलाह पर काम किया. बाद में एक आज्ञाकारी छात्र की तरह उन्होंने प्रधानमंत्री को पूरा मामला बताया."

तरुण विजय ने लगाए गंभीर आरोपतस्वीर: UNI

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये मंत्री देश को लूट रहे हैं जबकि उन्हें जनादेश इसके हितों की रक्षा के लिए मिला है. उन्होंने कहा, "ये मंत्री एक तरह से गैंग या माफिया की तरह काम कर रहे हैं. एतिसलात डीबी पर फेमा कानून का उल्लंघन करने के लिए 7,000 करोड़ का जुर्माना लगा. यह कंपनी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है. औपनिवेशिक शासक तो देश से पैसा लूट कर बाहर ले गए. लेकिन ये लोग तो भारत में पैदा हुए और भारत की लूट में हिस्सेदार बन रहे हैं."

बीजेपी ने कहा कि फेमा कानून के तहत लगे जुर्माने से साफ हो जाता है कि वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम दोषी हैं और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें