1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

20 अप्रैल से पहले लॉकडाउन में कोई ढील नहीं देगा जर्मनी

२९ मार्च २०२०

जर्मनी कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं देगा. तीन हफ्ते बाद हालात की समीक्षा की जाएगी. देश में आर्थिक और सामाजिक जीवन के ठप हो जाने के कारण एक्जिट रणनीति पर बहस छिड़ गई है.

Coronavirus - Leben Zuhause
लॉकआउट में घर पर बीत रही जिंदगीतस्वीर: picture-alliance/dpa/K.-J. Hildenbrand

जर्मनी के चांसलर कार्यालय मंत्री हेल्गे ब्राउन ने साफ किया है कि 20 अप्रैल से पहले सार्वजनिक जीवन पर लगाई गई पाबंदियों में कोई ढील नहीं दी जाएगी. जर्मनी में एक हफ्ते से सारे रेस्तरां, सिनेमाघर, कैफे, बार और जरूरी सेवा न मुहैया कराने वाली दुकानें बंद हैं. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में स्कूल और यूनिवर्सिटियां भी बंद हैं.

जर्मनी के प्रमुख दैनिक डेय टागेसश्पीगेल से बात करते हुए ब्राउन ने कहा, "हम 20 अप्रैल तक किसी भी ढूील के बारे में बात नहीं करेंगे. सारे कदम जारी रहेंगे." ईस्टर के त्योहार के बाद कोविड-19 के प्रसार का मूल्यांकन करने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.

ब्राउन ने कहा,अगर हम इंफेक्शन के फैलने की दर को घटाकर कर इतना कर सके कि वह 10-12 या उससे ज्यादा दिनों में दोगुना फैले, तो हमें पता चलेगा कि हम सही रास्ते पर हैं. फिलहाल जर्मनी में संक्रमण के डबल होने की दर पांच दिन है. कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या के लिहाज से जर्मनी पांचवें नंबर पर हैं. देश में अब तक कोविड-19 के 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 455 लोगों की मौत हुई है.

बेहतर मेडिकल सुविधाएं, बुजुर्गों का कम इफेक्ट होना और बड़ी संख्या में हो रहे टेस्टों की वजह से जर्मनी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तुलनात्मक रूप से काफी कम है. जर्मन समाज पर कोरोना वायरस के आर्थिक असर को कम करने के लिए सरकार 750 अरब यूरो के राहत पैकेज का भी एलान कर चुकी है. इस पैकेज से परिवारों, पेंशनधारियों, कर्मचारियों और कंपनियों की मदद की जाएगी.

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कोरोना के कारण कौन कौन से देशों में हुआ लॉकडाउन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें