1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और चीन के अगले कदम पर नजर

१७ जून २०२०

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच 53 सालों में सबसे हिंसक मुठभेड़ होने के बाद, अब दोनों देशों के अगले कदमों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. अमेरिका ने कहा है कि वह स्थिति पर बहुत करीब से नजर बनाए हुए है.

Indische Soldaten
तस्वीर: picture-alliance/AA/F. Khan

लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के कम से कम 20 सिपाहियों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार मंगलवार देर रात एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और थलसेना प्रमुख शामिल थे.

उधर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कहा है कि वो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सेना के बीच स्थिति पर बहुत करीब से नजर बनाए हुए है. मंत्रालय ने यह भी कहा अमेरिका मौजूदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है.

इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्टों ने यह भी दावा किया है कि भारतीय सेना के कम से कम चार और सिपाही गंभीर रूप से घायल हैं. इसके पहले मंगलवार देर रात सेना ने कहा था कि 17 भारतीय सिपाही गलवान घाटी में हुई 'हिंसक' मुठभेड़ में मारे गए थे. दो और सिपाही और एक अधिकारी के मारे जाने की खबर सेना पहले ही दे चुकी थी. दोनों देशों के आधिकारिक बयानों में दोनों तरफ हुई मौतों का जिक्र है लेकिन चीन की सेना के कितने सिपाही मारे गए इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक ना भारत की तरफ से आया है और ना चीन की तरफ से.

भारत और चीन की विवादित सीमा

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ तब हुई जब मौके पर तैनात भारतीय सेना की टुकड़ी के कमांडर ने चीन द्वारा बनाई जा रही एक नई चौकी पर आपत्ति जताई. कई पत्रकारों ने दावा किया है कि इसके बाद ही बहस हाथापाई में तब्दील हो गई जो कि हिंसक हो गई. दोनों तरफ से हथियारों का इस्तेमाल तो नहीं हुआ लेकिन चीनी सिपाही बड़ी संख्या में थे और डंडों, लाठियों, बल्ले और कीलें लगी हुई बांस की डंडियों से लैस थे, जिनसे उन्होंने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया. 

बताया जा रहा है कि कई भारतीय सैनिक या तो फिसल कर या धक्का दिए जाने की वजह से नीचे नदी में गिर गए. कई सैनिकों की मौत का कारण हाइपोथर्मिया बताया जा रहा है. भारत में इस घटना को लेकर नाराजगी है और विपक्ष सरकार से मांग कर रहा है कि वो मामले के बारे में पूरी जानकारी और आगे की योजना साझा करे.

कई समीक्षक मान रहे हैं कि घटना पर चीन का वक्तव्य बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उसमें चीन ने दावा किया है कि गलवान घाटी उसके स्वामित्व में थी, जो कि अभी तक दोनों देशों के बीच मानी हुई स्थिति से अलग दावा है. समीक्षकों के अनुसार इस दावे ने चीन के दावों को 1962 से भी पीछे पहुंचा दिया है और इसका मतलब है कि चीन अब उन इलाकों पर भी अपने नियंत्रण का दावा कर रहा है जो 1962 के युद्ध के बाद से भारत के नियंत्रण में थे.

प्रधानमंत्री का बयान

बुधवार को कोविड-19 से लड़ने की रणनीति पर राज्यों के मुख्य-मंत्रियों से बातचीत के ठीक पहले प्रधानमंत्री ने भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प पर बयान दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं. हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता है. इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए". उन्होंने यह भी कहा कि "भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है".

नवम्बर 2019 में ब्राजील में ब्रिक्स फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से हाथ मिलाते हुए.तस्वीर: picture-alliance/Photoshot/Z. Ling

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाओ लीजियांग का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने गैर-कानूनी तरीके से सीमा पार की और चीनी सिपाहियों पर हमला कर दिया जिसकी वजह से हिंसा हुई. चीन ने अभी भी इस बात की जानकारी नहीं दी कि उसकी सेना को कितनी क्षति पहुंची है. लीजियांग ने कहा कि चीन भारत सरकार से जोर दे कर कहना चाहता है कि वो अपने सैनिकों को "नियंत्रित करे, अवैध रूप से सीमा पार ना करे, भड़काने वाले कदम ना उठाए और एकतरफा काम ना करे जिससे सीमा पर स्थित पेचीदा हो जाए". उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्ष "इस मुद्दे को बातचीत के जरिये हल करने की कोशिश करते रहेंगे" और "निस्संदेह हम और झड़पें नहीं देखना चाहते".

यह भी खबर है कि भारतीय विदेश-मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश-मंत्री वांग यी से भी बातचीत की और दोनों के बीच जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सीमा पर हुई झड़प का न्यायपूर्ण ढंग से समाधान निकालने और गतिरोध की तीव्रता को कम करने पर सहमति जताई. चीनी विदेश-मंत्री ने भारत से यह भी कहा है की जो झड़प के लिए जिम्मेदार हैं भारत उन्हें कड़ी सजा दे और अपने सैनिकों पर नियंत्रण रखे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें