स्मार्टफोन और स्मार्ट-फीचर फोन श्रेणी में मजबूत वृद्धि के कारण साल 2019 में 30.2 करोड़ से अधिक मोबाइल हैंडसेट की बिक्री का अनुमान है.
तस्वीर: Getty Images/AFP
विज्ञापन
टेक्नॉलजी रिसर्च कंसलटिंग फर्म टेकएआरसी के अध्ययन के मुताबिक, चीनी कंपनी श्याओमी के 2019 में भी स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रहने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 30.2 करोड़ मोबाइल हैंडसेट में 14.9 करोड़ (49.3 फीसदी) स्मार्टफोन्स, 5.5 करोड़ (18.2 फीसदी) स्मार्ट फीचर फोन्स और बाकीर 9.8 करोड़ (32.5 फीसदी) फीचर फोन शामिल होंगे.
टेकएआरसी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल काबूसा ने एक बयान में कहा, "साल 2019 में बड़े पैमाने पर लोग अपने पहले 4जी स्मार्टफोन्स को बदलेंगे, जो उन्होंने साल 2015-17 में खरीदे थे."
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल जिन ब्रांड्स की बिक्री साल 2018 की तुलना में अधिक होगी, उनमें श्याओमी, वनप्लस, गूगल, नोकिया, एसुस और रियलमी शामिल हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अगले साल सैमसंग, ओप्पो, वीवो और ऑनर-हुआवेई की बिक्री सपाट रहेगी और उनका प्रदर्शन लगभग 2018 जैसा ही होगा.
--आईएएनएस
ट्रंप के पास आईफोन और नरेंद्र मोदी के पास?
मोबाइल फोन आज हर किसी की जरूरत हैं तो फिर बड़े नेताओं का काम फोन के बगैर कैसे चलेगा. दुनिया के कई नेता तो मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. डॉनल्ड ट्रंप से लेकर नरेंद्र मोदी तक किसके पास कौन फोन है?
तस्वीर: imago/ITAR-TASS
डॉनल्ड ट्रंप
मार्च 2017 में डॉनल्ड ट्रंप के सहयोगी डान स्केविनो ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की कि बीते कई हफ्तों से ट्रंप आईफोन के नए मॉ़डल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Rourke
टेरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पहले ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करती थीं लेकिन अब उन्होंने आइफोन को अपना लिया है.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA/T. Nicholson
इमानुएल माक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति को एक वीडियो में बीते साल दो मोबाइल फोन के साथ देखा गया. दोनों फोन एक दूसरे के ऊपर रखे थे और ऊपर वाला फोन एप्पल जैसा दिखा.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
नरेंद्र मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री को 2014 के चुनाव अभियान के दौरान आइफोन से सेल्फी लेते देखा गया. वह सोशल मीडिया और फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने वाले नेता माने जाते हैं.
तस्वीर: Reuters/Amit Dave/Files
अंगेला मैर्केल
जर्मन चांसलर का फोन 2013 में सुर्खियों में आया जब पता चला कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी उनके फोन की निगरानी कर रही है. उनके पास दो फोन हैं एक नोकिया 6260 और दूसरा ब्लैकबेरी जेड10
तस्वीर: Reuters/F. Bensch
किम जोंग उन
उत्तर कोरियाई नेता का फोन भी 2013 में सुर्खियों में आया, जब सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक में उनके पास ताइवान की कंपनी एचटीसी का मोबाइल दिखा.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/KRT
बराक ओबामा
पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करते थे जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए ने और बेहतर बनाया था.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/S. Riyadi
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख नेता नवाज शरीफ आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें इसका बड़ा मुरीद बताया जाता है.
तस्वीर: AP
फ्रांसुआ ओलांद
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति आईफोन के जबर्दस्त दीवाने हैं. कहा जाता है कि उन्हें उनके फोन-5 से अलग नहीं किया जा सकता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Laurent
व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति शायद दुनिया के अकेले राष्ट्रप्रमुख हैं जिनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है. आमतौर पर वो लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करते हैं और चलते चलते बात करनी हो तो अपने किसी सहयोगी का फोन इस्तेमाल कर लेते हैं.