1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

22 महीनों बाद परिजनों से मिले कुलभूषण

२५ दिसम्बर २०१७

पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में उनसे मुलाकात की.

Pakistan - Gefängnisbesuch bei Kulbhushan Jadhav
तस्वीर: Ministry of foreign affairs Pakistan

हालांकि, जाधव और उनकी मां-पत्नी के बीच ग्लास पैनल लगे हुए थे और उन्होंने इंटरकॉम के जरिए बातचीत की. पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने जाधव और उनके परिजनों के बीच 22 महीने बाद हुई इस मुलाकात की तस्वीर जारी की है.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के मुताबिक मुलाकात स्थानीय समय के अनुसार 2 बजकर 18 मिनट पर शुरू हुई. जाधव के परिवार के साथ विदेश कार्यालय गए भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह दूर से बातचीत के गवाह बने. मुलाकात लगभग आधे घंटे चली.

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने वहां की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें जाधव को ग्लास पैनल के आर-पार इंटरकॉम के जरिए अपनी मां अवंति और पत्नी से बात करते हुए दिखाया गया है.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि इस मुलाकात की इजाजत पूरी तरह से मानवीय आधार पर दी गई है, हालांकि जाधव और उनके परिवार को सीधे एक-दूसरे से (वन आन वन) मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई.

पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव

01:15

This browser does not support the video element.

इससे पहले विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, "हमने अपनी प्रतिबद्धता निभाई है." एक अन्य ट्वीट में फैसल ने कहा था कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की जयंती के अवसर पर मानवीय आधार पर यह इजाजत दी गई है. इस मुलाकात से पहले विदेश कार्यालय की इमारत की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया. 

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया था. उन पर जासूसी और आतंकवाद के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. लेकिन भारत सरकार जाधव पर लगे जासूसी के आरोपों को खारिज करती है और उन्हें निर्दोष बताती रही है.

आईएएनएस

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें