1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

24 साल पुराने भ्रूण से बच्ची का जन्म

२० दिसम्बर २०१७

अमेरिकी राज्य टेनेसी के एक दंपति ने 24 साल पुराने भ्रूण से स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. टीना और बेंजामिन गिब्सन के घर पिछले महीने एम्मा रेन नाम की इस बच्ची का जन्म हुआ.

Künstliche Befruchtung
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Hirschberger

टेनेसी यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों के मुताबिक पहली बार इतने लंबे समय तक फ्रीज कर रखे गए भ्रूण से किसी बच्चे का जन्म हुआ है. यह एक रिकॉर्ड है. टीना के जन्म के डेढ़ साल बाद इस भ्रूण को 1992 में फ्रीज किया गया था. इस साल मार्च में नॉक्सविले के नेशनल एम्ब्रायो डोनेशन सेंटर (एनईडीसी) से टीना के शरीर में इस भ्रूण को इम्प्लांट किया गया. अब 26 साल की हो चुकी टीना ने टीवी चैनल सीएनएन से कहा, "यह भ्रूण और मैं बेस्ट फ्रेंड हो सकते थे."

क्या अंतरिक्ष में पैदा हो सकेंगे मानव शिशु

अब बच्चों के होंगे तीन मां बाप

एनईडीसी उन जोड़ों से भ्रूण दान में लेता है जिन्हें और बच्चों की जरूरत नहीं होती और इन भ्रूणों का उन लोगों के साथ जोड़ा बनाता है जो बच्चे पैदा करना चाहते हैं. गिब्सन दंपत्ति ने पहले बच्चा गोद लेने के बारे में सोचा था लेकिन फिर उन्होंने "भ्रूण" को अपनाने का फैसला किया. 33 साल के बेंजामिन को सिस्टिक फाइब्रोसिस की बीमारी है जिसकी वजह से पुरुष बच्चा पैदा करने के काबिल नहीं रहते. बेंजामिन ने इस मौके पर कहा, "एम्मा हमारे लिए एक मीठी चमत्कार जैसी है. मुझे लगता है कि इतने सालों तक फ्रीज रहने के बाद वो बेहद खुबसूरत दिखती है."

एनआर/एके (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें