1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

25 महान राजनेताओं में महात्मा गांधी और अकबर

७ फ़रवरी २०११

टाइम मैगजीन ने दुनिया के 25 सर्वकालिक महान राजनेताओं की सूची में भारत से महात्मा गांधी और अकबर महान को शामिल किया है. सूची में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा भी हैं पर सबसे ऊपर बापू.

तस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की जन्मशती पर जारी इस सूची में सिकंदर महान, अडोल्फ हिटलर और मुसोलिनी जैसे नेताओं को भी जगह दी गई है. सूची में महात्मा गांधी का नाम सबसे ऊपर है. बापू के सत्याग्रह ने उन्हें जन जन का नेता बनाया और बाद के दौर में पैदा हुए नेताओं को शांतिपूर्ण संघर्ष का एक जरिया दे दिया.

टाइम ने महात्मा गांधी के बारे में लिखा है, "गांधी उन चुनिंदा लोगों में एक हैं जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता." टाइम का कहना है कि महात्मा गांधी के संघर्ष ने कई सामाजिक क्रांतियों के लिए जमीन तैयार की जिनमें अमेरिका में हुआ नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष भी शामिल है.

16वीं शताब्दी के मुगल बादशाह अकबर महान को उत्तर भारत के छोटे छोटे भागों में बंटे इलाकों को एक साथ लाकर मजबूत शासन की नींव रखने के लिए इस सूची में जगह दी गई है. अकबर महान के बारे में टाइम ने लिखा है कि बहुलवाद का समर्थन और दूसरे धर्मों के लिए सहनशीलता दिखाकर मुस्लिम होने के बावजूद अकबर ने बहुसंख्यक हिंदुओं पर राज किया. अकबर की इसी नीति ने आधुनिक भारत की दशा और दिशा तय की.

तस्वीर: AP

सूची में आधुनिक चीन का पिता कहने जाने वाले माओ त्से तुंग को भी जगह मिली है. इसके अलावा विन्सटन चर्चिल, अब्राहम लिंकन, रोनाल्ड रीगन, नेल्सन मंडेला, चंगेज खान, चे ग्वेरा, क्लियोपैट्रा, फ्रैंकलीन रूजवेल्ट, क्वीन विक्टोरिया, लेनिन, मारग्रेट थैचर, सिमोन बोलिवार, चार्ल्स दे गॉल और लुई 16वें को भी इस सूची में शामिल किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें