25 हजार बर्गर खा चुके हैं बर्गर खाऊ गोर्सके
१९ मई २०११डॉन गोर्सके नौकरी से रिटायर हो चुके हैं. हाल ही में वह सुपर साइज मी नाम की डॉक्युमेंट्री में नजर आए. उन्होंने पहला बर्गर खाने की 39वीं सालगिरह मनाई और उस पर 25 हजारवां बर्गर खाया. मैकडॉनल्ड्स में गोर्सके को एक बर्गर खिलाकर ही सम्मानित किया गया.
57 साल के गोर्सके कहते हैं कि उन्होंने पहला बर्गर एक कार खरीदने के बाद 17 मई 1972 को खाया था. असल में वह उसी दिन नौ बर्गर गटक गए. अब तक लगातार सबसे ज्यादा आठ दिन उन्होंने बिना बर्गर खाए बिताए हैं. रोजाना वह एक साथ दो बर्गर तो खाते ही हैं.
गोर्सके बताते हैं कि शायद उन्हें कम्पल्सिव डिसऑर्डर जैसी कोई बीमारी है और उन्हें हर बात दोहराने की आदत है. उन्होंने बहुत सावधानी के साथ और सलीके से अपने बर्गरों का हिसाब किताब रखा है. उनके पास हजारों की तादाद में रसीदें और बक्से रखे हैं. और उनके मुताबिक उनके डॉक्टर का कहना है कि वह एकदम स्वस्थ हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन