1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

26/11 के बाद पाक राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा

Priya Esselborn२ अप्रैल २०१२

मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पहली बार भारत आ रहे हैं. इससे पहले वह 2005 में आए. आठ अप्रैल को निजी यात्रा पर भारत आने वाले हैं.

तस्वीर: AP

राष्ट्रपति जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दोपहर भोजन का आमंत्रण स्वीकर कर लिया है. रविवार को जरदारी और मनमोहन सिंह नई दिल्ली में मिलेंगे. एक दिन की यात्रा के दौरान जरदारी अजमेर शरीफ की दरगाह पर जाएंगे. हालांकि यह भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत भी होगी ही.    

पाकिस्तान और भारत के बीच शांति दक्षिण एशिया की स्थिरता और अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं के निकलने के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी है. नाटो सेनाएं 2014 के अंत में अफगानिस्तान से लौटने पर विचार कर रही हैं. इसके अलावा दोनों देशों के आपसी रिश्ते तो अहम चर्चा का मुद्दा है ही. भारत और पाकिस्तान के बीच उच्चस्तरीय बातचीत मोस्ट फेवर्ड नेशन के मुद्दे पर बड़ा बवाल हुआ. पाकिस्तान ने कहा था कि व्यापार के मामले में वह भारत को सबसे ज्यादा वरीयता वाले देश की श्रेणी में रखेगा लेकिन ऐन समय पर उसने आनाकानी शुरू कर दी. हालांकि काफी हील हवाली के बाद पिछले साल 2 नवंबर को भारत को सबसे ज्यादा वरीयता वाला देश घोषित किया गया. इसके बाद भी तूतू मैंमैं बनी रही. 

नवंबर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और सिंह के बीच मालदीव में मुलाकात हुई थी और गिलानी ने वादा किया था कि व्यापार संबंधों में नया अध्याय लिखा जाएगा. लेकिन ऐसा कोई बड़ा बदलाव अब तक देखने को नहीं मिला है. 26 11 को हुए मुंबई हमलों के मामलों में भी जांच कार्रवाई धीमी होने के कारण भारत की नाराजगी बनी हुई है.           

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें