1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदाभारत

मिजोरम में रेलवे का पुल गिरा, 26 की मौत

२३ अगस्त २०२३

मिजोरम में निर्माण के दौरान रेलवे का एक पुल गिर गया. हादसे में कम-से-कम 26 लोगों की मौत हुई है. पुल पर दो साल से काम चल रहा था.

मिजोरम में रेलवे ब्रिज हादसा
तस्वीर: @ZoramthangaCM/twitter

भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 23 अगस्त को रेलवे के एक निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया. हादसे के वक्त पुल पर कम-से-कम 40 लोग काम कर रहे थे. भारतीय अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कई लोग लापता हैं. अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है.

हादसा मिजोरम की राजधानी आइजोल से 20 किलोमीटर दूर साइरंग कस्बे के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और शुरुआती बचाव कार्य उन्होंने ही किया. घटनास्थल पर मौजूद राज्य के परिवहन मंत्री टीजे लालनुंतलुआंगा के मुताबिक, 18 शव निकाले जा चुके हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांग ने भी हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री के ट्वीट में बड़ी संख्या में राहतकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी भी मिली है.

हादसे की जांच का आदेश

मिजोरम भारत के सबसे पूर्वी राज्यों में शुमार है. राज्य की सीमा म्यांमार से लगती है. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनआरएफ) के मुताबिक, भैरबी-साइरंग के बीच बन रही नई रेलवे लाइन को घाटी पार कराने के लिए पुल बनाया जा रहा था. 23 अगस्त को इसी पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिरा. एनआरएफ ने हादसे की जांच के लिए उच्चस्तर की कमेटी के गठन का एलान किया है.

मोरबी हादसा: मोदी के पहुंचने से पहले अस्पताल की मरम्मत

भारत में पुलों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर चिताएं जताई जाती रही हैं. अक्टूबर 2022 में गुजरात के मोरबी में ब्रिटिश जमाने का एक झूला पुल ढह गया. उस हादसे में 132 लोग मारे गए. इसी साल जून में बिहार में भी एक झूला पुल गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई.

एसएम/ओएसजे (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें