1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

28 साल से जारी इंतजार खत्म होगा: श्रीकांत

१७ जनवरी २०११

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में जो 15 खिलाड़ी भारत की तरफ से खेलेंगे, उनके नाम का एलान कर दिया गया है. इस एलान के बाद चयन समिति के प्रमुख के श्रीकांत ने अपने चुनाव के पक्ष में कई दलीलें दीं.

तस्वीर: AP

श्रीकांत का कहना है कि उन्होंने जो टीम चुनी है, वह सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है. वर्ल्ड कप 19 फरवरी से 2 अप्रैल तक दक्षिण एशिया में होना है और भारतीय टीम को अपने कई अहम मैच घरेलू पिचों पर खेलने को मिलेंगे. श्रीकांत और उनकी टीम के सदस्यों यशपाल शर्मा, सुरेंद्र भावे, नरेंद्र हिरवानी और राजा वेंकट ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ही 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. उन्हें उम्मीद है कि उनके चुने ये खिलाड़ी 28 साल से हो रहे वर्ल्ड कप के इंतजार को खत्म करने में कामयाब होंगे. भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता.

सचिन का भी सपनातस्वीर: AP

श्रीकांत ने टीम के एलान के बाद कहा, "हमने टीम फाइनल करने से पहले काफी चर्चा की. हमने विकेट की कंडीशन और विरोधी टीमों को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित टीम चुनी है."

टीम में तमिलनाडु के आर अश्विन और दिल्ली के पीयूष चावला को हरभजन सिंह के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी संभालने का जिम्मा दिया गया है. तीन विशेषज्ञ स्पिनर चुनने के पीछे श्रीकांत विकेटों को ही वजह मानते हैं. वह कहते हैं, "मत भूलिये कि टीम को भारत में खेलना है. यहां की घूमती पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. मुझे पूरा यकीन है कि जिस तरह का संतुलन और बैटिंग लाइनअप हमारी टीम में है, धोनी के नेतृत्व यह टीम बढ़िया काम कर सकती है."

श्रीकांत कहते हैं कि इस टीम ने पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. खिलाड़ी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लगातार अच्छा खेल रहे हैं और इसी के भरोसे श्रीकांत कहते हैं कि यह टीम भारतीय दर्शकों के सामने वर्ल्ड कप जीतकर दिखाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें