1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

3 जी स्पेक्ट्रम नीलामी से एक लाख करोड़ रुपये

१२ जून २०१०

भारत सरकार ने सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित करते हुए 3जी और बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम की नीलामी से एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का राजस्व हासिल किया. यह किसी भी अनुमान का तीन गुना है.

3जी तकनीक इस्तेमाल करने वाला एपल कंपनी का आई फोनतस्वीर: AP

सरकार को इस रकम में से लगभग 67,719 करोड़ रुपये हासिल हो गए हैं. यह राशि 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से मिले हैं. ब्रॉडबैंड वायरलेस ऐक्सेस की नीलामी शुक्रवार को खत्म हुई है और इससे केंद्र सरकार को 38,617 करोड़ रुपये हासिल होंगे.

सफल बोली लगाने वालों को सरकार के अनुमति दिए जाने वाली तारीख के 10 दिनों के अंदर पैसे. जमा करने होंगे. भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पहले अनुमान जताया था कि इससे सरकार को 35,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इन नीलामियों से सरकार का अगले वित्तीय वर्ष यानी 2011 में वित्तीय घाटा घट कर सिर्फ 4.47 प्रतिशत रह जाएगा.

वित्तीय घाटे में भी हो सकती है कमीतस्वीर: AP

ब्रॉडबैंड सेक्टर में भारत सरकार ने 20 मेगाहर्त्ज के दो स्लॉटों की नीलामी की. ये नीलामी दिल्ली, मुंबई, केरल और हरियाणा क्षेत्रों के लिए हुई. इसे इनफोटेल और अमेरिकी कंपनी क्वालकम ने हासिल किया. भारती टेलीकॉम को महाराष्ट्र, कोलकाता, कर्नाटक और पंजाब क्षेत्र मिले. एयरसेल ने बी और सी श्रेणी के आठ क्षेत्रों पर कब्जा जमाया, जबकि तिकोना टेलीकॉम को पांच क्षेत्र मिले.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें