1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

35 करोड़ डॉलर में बिका पुतिन का महल

३ मार्च २०११

काले सागर के तट पर साढ़े सात लाख वर्गमीटर जमीन पर बन रहे महल को रूसी कारोबारी एलेक्जेंडर पोनोमारेंको ने 35 करोड़ डॉलर की रकम देकर खरीदा है. ये महल प्रधानमंत्री पुतिन का बताया जाता है.

तस्वीर: AP

हैलीपैड,स्पा और कैसिनो से लैस इस महल में आधुनिक सुख सुविधा और विलासिता की सारी चीजें मौजूद रहेंगी अभी इसके बनने का काम पूरा नहीं हुआ है.पिछले साल रूसी वेबसाइट रूलिक्स ने पहली बार इस महल के बारे में खबर प्रकाशित कर दुनिया को इसकी जानकारी दी.रूलिक्स वीकीलिक्स की तरह की ही रूसी साइट है जो सरकार से जुड़ी खबरें सार्वजनिक करती रहती है.

रूसी प्रधानमंत्री ब्लादीमिर पुतिन के विरोधियों का आरोप है कि ये महल घूस और भ्रष्टाचार के पैसे से बनाया गया है.रूसी कारोबारी सर्गेई कलास्निकोव ने राष्ट्रप्रति दमित्री मेदवेदेव को पत्र लिख कर इस महल के निर्माण के सिलसिले में अपने पद का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि प्रधानमंत्री पुतिन के प्रवक्ता ने इस महल से उनका कोई संबंध होने से साफ इनकार किया है.

कलास्निकोव ने रूसी टेलिविजन पर दावा किया है कि पुतिन इस संपत्ति के मालिक हैं और उन्होंने बहुत चतुराई से इसका सौदा इतना जटिल बना दिया है कि किसी को इस बारे में पता न चल सके कि ये महल किसका है.

प्रधानमंत्री के कड़े आलोचक रहे अखबार नोवाया गजट का दावा है कि उसके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिन पर मौजूद दस्तखत से साबित हो जाता है कि इस आलीशान महल से पुतिन का रिश्ता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें