1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

35 को मिला डॉयचे वेले पुरस्कार

४ फ़रवरी २०११

हिंदी पहेली के जवाब मिलने के बाद पुरस्कारों का एलान हो गया है. न सिर्फ भारत, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के पाठकों ने भी खास इनाम जीते हैं. यहां जानिए किन लोगों को मिले इस बार के इनाम. विजेताओं को शुभकामनाएं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

सितंबर-अक्टूबर 2010 की विशेष पहेली प्रतियोगिता में हमें 7736 जवाब मिले हैं.इस खास पहेली प्रतियोगिता में आपने ग्रुंडिश रेडियो, आई पॉड, कलाई घड़ी जैसे कई और बेशकीमतती इनाम जीते हैं.

हमारी वर्ष 2010 की विशेष पहेली प्रतियोगिता का प्रश्न था:

जर्मन फुटबॉल लीग को क्या कहते हैं ?

ए. आईपीएल

बी. बुंडेसलीगा

सी. एनबीए

और सही उत्तर हैः बुंडेसलीगा

हमें कुल 7,736 जवाब मिले जिनमें से 7701 सही और केवल 35 ग़लत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए. इस प्रतियोगिता में ग्रुन्डिश रेडियो, आई पॉड, कलाई घड़ी के अलावा और भी बहुत सारे आकर्षक इनाम हैं. उन विजेताओं को हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं. किस किस ने क्या क्या जीता है, आईए देखे:

तस्वीर: DW

ग्रुन्डिश रेडियो विजेता:

1. मेनका नायक, जर्मन फ्रेंड्स क्लब, जिला नौपाड़ा, उड़ीसा

2. रामपुकार राम, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार

3. मोहम्मद दानिश, एजुकेशनल वेबसाइट अलियांस क्लब, मऊनाथभंजन, मऊ, उत्तर प्रदेश

4. आले हसन, मासूमिया रेडियो लिस्नर्स क्लब, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

5. महेश जैन, कुरुक्षेत्र, हरियाणा

आईपॉड जीता हैः

1. मैना देवी अग्रवाल, केसिंगा, जिला कालाहांडी, उड़ीसा

2. हितेंद्र कुमार गुप्ता, सेक्टर 34, नॉएडा, उत्तर प्रदेश

कलाई घड़ी विजेताः

1. मिस बेला पाल, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल

2. प्रिया सिंह, न्यू सोहबतिया बाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

3. विवेक रंजन श्रीवास्तव, रामपुर, जबलपुर, मध्य प्रदेश

एल्टा रेडियो जीता हैः

1. संतीब बिस्वास, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

2. पुनीत चावला, जिला श्रीगंगा नगर, राजस्थान

3. बलजीत कौर, गांव रामगढ, जिला लुधियाना, पंजाब

4. रजनीकांत मलिक, जेके पुरी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

5. संतोष कुमार गुप्ता, भोजपुर, बिहार

डॉयचे वेले टॉर्च विजेताः

तस्वीर: DW

1.आशीष कुमार बर्मन (बासु), नादिया, पश्चिम बंगाल

2.नफीसा खातून, डी डब्ल्यू फोरम, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

3.चरणजीत सिंह, गांव दाऊदपुर, कपूरथला, पंजाब

4.अजय प्रसाद साहा, जिला कटिहार, बिहार

5.अमीर मंज़ूर, रहमान कॉलोनी, खानपुर, पाकिस्तान

6.छाया रानी, नीलकंठ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

7.दिलीप कुमार झा, फ्रेंड्स रेडियो लिस्नर्स क्लब, जिला सीतामढ़ी, बिहार

8.देवेश कुमार, आईआईटी गुवाहटी, असम

9.यम नारायण सुबेदी, सुर्खेत, बेरी ज़ोन, नेपाल

10.दिव्या त्रिपाठी, गांधी विहार, नई दिल्ली

विशेष टीशर्ट विजेताः

1.पवन कुमार, जय मनवीर कॉलोनी, पटना, बिहार

2.शेख तनवीर अहमद, सिटी औरंगाबाद, महाराष्ट्र

3.देविदास देशपांडे, विघ्नहर्ता सोसाइटी, पुणे, महाराष्ट्र

4.खलील आर शरीफ, मैसूर, कर्नाटक

5.ताबिश अहमद, वेस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली

रकसैक जीता हैः

1.अमेरा, डी डब्ल्यू लिस्नर्स लीग, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

2.हेमा राव, राजाजीपुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

3.पृथ्वीराज पुत्कयास्था, जोरहट, असम

4.माया बघेल, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़

5.मोहम्मद पप्पू चौधरी, ब्लू स्काई रेडियो लिस्नर्स क्लब, कुश्तिया, बंगलादेश

आप सब को पुरस्कार जीतने पर बहुत बहुत बधाई. आपका पुरस्कार ग्रुन्डिश रेडियो आप तक पंहुचने में कुछ महीने लग सकते हैं. अन्य पुरस्कार अगले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भिजवा दिये जाएगे. इंतज़ार कीजिए,पुरस्कार मिलने की सूचना हमें अवश्य दीजिएगा.

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें