1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

40 लाख मच्छर मार कर जीता इनाम

२ अगस्त २०१०

ताइवान की एक महिला ने एक महीने में 40 लाख मच्छर मार कर 3,000 डॉलर का इनाम जीता है. अब इस कारनामे को गिनिस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने की कोशिश की जा रही है.

मच्छरों की खैर नहींतस्वीर: AP

मक्खी या मच्छर मारने का पेशा आम तौर पर उन्हीं लोगों का होता है जिनके पास करने को कोई काम नहीं. लेकिन अगर लोगों को मच्छर मारने के पैसे मिलने लगे, तो दुनिया में शायद मलेरिया और मच्छरों से संबंधित सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी.

ताइवान में मच्छर मारने की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा मच्छरों को पकड़ने वाले को 3,000 डॉलर का इनाम देने का वादा किया गया. कीड़ों को पकड़ने के लिए जाल और दवा बनाने वाली कंपनी इंबिक्टस इंटरनैशनल की प्रतियोगिता में युनलिन प्रांत की हुआंग यू येन को विजेता घोषित किया गया. वह मच्छरों से भरा थैला लेकर आईं, जिसका वजन 1.5 किलो था और जिसमें 40 लाख मरे मच्छर भरे हुए थे. दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिद्वंद्वी से वह कहीं गुना आगे निकल गईं. कंपनी ने इसके बाद गिनिस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआंग का नाम शामिल करने के लिए लिखा है.

ताइवान में मच्छरों की समस्या बहुत ज्यादा है. इससे देश में मलेरिया फैलने का डर रहता है. 1965 में आधिकारिक तौर पर मच्छरों को कीटनाशकों से हटाने की कोशिश की गई, लेकिन मच्छर इतनी आसानी से कहां खत्म होते हैं. अब भी मच्छरों के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है. जाहिर है कि इस तरह की मजेदार प्रतियोगिताओं के बाद लोग मच्छरों को दूर भगाने में और दिलचस्पी लेंगे.

रिपोर्टः एएफपी/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें