पुरातत्वविदों का दावा है कि उन्हें 400 साल पहले पुर्तगाल तट पर डूबे जहाज का मलबा मिला है. माना जा रहा है कि यह जहाज मसालों और अन्य सामग्री के साथ भारत से पुर्तगाल जा रहा था.
विज्ञापन
पुरातत्वविद इस मलबे को पिछले दो दशक की समुद्री खोजों में बेहद अहम मान रहे हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन से सटे शहर काशकाइश के तट पर मिला ये मलबा समुद्र की सतह से महज 40 फीट नीचे था. अनुमान लगाया गया जा रहा है कि यह जहाज साल 1575 से 1625 के दौरान भारत से लिस्बन आते वक्त डूबा होगा.
गोताखोरों को जहाज के मलबे में काली मिर्च, कांसे के बनी तोपें और कौड़ियां मिली हैं. कौड़ी का प्रयोग उस समय अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गुलामों की खरीद-फरोख्त में मुद्रा के रूप में किया जाता था. पुर्तगाल प्रशासन ने बताया कि ये मलबा पिछले महीने देश के अटलांटिक तट पर मिला था. शुरुआती खुदाई में चीनी मिट्टी और सेरेमिक के बर्तन भी मिले हैं जिन्हें 16वीं और 17वी सदी में चीन के वानली साम्राज्य से जुड़ा माना जा रहा है.
76 साल बाद सागर में मिला विमानवाहक युद्धपोत
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान समंदर में डूब गए विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस लेक्सिंग्टन को कोरल सी की तलहटी में ढूंढ लिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन के नेतृत्व में एक टीम ने इसे ढूंढ निकाला.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
और भी बहुत कुछ
युद्धपोत पर विमानों के अलावा भी बहुत कुछ दिखा. कई दशकों से कीचड़ में डूबे एंटी एयरक्राफ्ट गन हैं, एक नेमप्लेट है. एक विमान पर कार्टून चरित्र फेलिक्स द कैट बना हुआ है जिसके साथ चार छोटे छोटे जापानी झंडे भी हैं.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
विमानवाहक युद्धपोतों की जंग
यूएसएस लेक्सिंग्टन युद्धपोत एक दूसरे विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस योर्कटाउन के साथ कोरल सी युद्ध में जापान के तीन विमानवाहक युद्धपोतों से टक्कर ले रहा था. 4-8 मई 1942 में हुआ यह पहला युद्ध था जिसमें विमानवाहक पोतों की जंग हुई.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
जहाज और लड़ाकू विमान
युद्धपोत ढूंढने वाली टीम को इस विशाल जहाज के साथ ही 11 लड़ाकू विमान भी मिले जो इस पोत पर युद्ध के दौरान तैनात थे और युद्धपोत के साथ ही डूब गए थे. डूबते वक्त इस पर 35 लड़ाकू विमान थे.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
अच्छी हालत में
इतने सालों के बाद भी युद्धपोत और विमान काफी अच्छी स्थिति में है. सितारों वाला अमेरिकी सेना का प्रतीक चिन्ह विमानों के डैनों पर साफ देखा जा सकता है.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
कहां मिला जहाज
युद्धपोत ढूंढने में जुटी टीम ने इसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से करीब 800 किलोमीटर दूर समंदर में 3000 मीटर नीचे तलहटी में बरामद किया. पॉल एलेन ने और भी कई जहाजों के मलबे महासागरों के तलहटी से ढूंढे हैं.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
लेडी लेक्स
इसे अमेरिका का सबसे पहला विमानवाहक युद्धपोत माना जाता है जिसे बनाना शुरू तो किया गया युद्धपोत के रूप में लेकिन आखिर में बन कर तैयार हुआ विमानवाहक युद्धपोत. इसकी क्षमता 35000 टन वजन ढोने की थी.
तस्वीर: Reuters/Handout/P. G. Allen
कैसे डूबा युद्धपोत
इस जंग के दौरान यूएसएस लेक्सिंग्टन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. युद्ध खत्म होने के बाद इसे एक और युद्धपोत की मदद से जान बूझ कर डुबो दिया गया. युद्ध में इस पर सवार 200 से ज्यादा क्रू सदस्य मारे गए. हालांकि ज्यादातर सदस्यों को इसके डूबने से पहले बचा लिया गया.