1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

400 साल पहले डूबे जहाज का मलबा मिला

२४ सितम्बर २०१८

पुरातत्वविदों का दावा है कि उन्हें 400 साल पहले पुर्तगाल तट पर डूबे जहाज का मलबा मिला है. माना जा रहा है कि यह जहाज मसालों और अन्य सामग्री के साथ भारत से पुर्तगाल जा रहा था.

Erster Weltkrieg Baron Gautsch Schiffswrack
तस्वीर: Reuters

पुरातत्वविद इस मलबे को पिछले दो दशक की समुद्री खोजों में बेहद अहम मान रहे हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन से सटे शहर काशकाइश के तट पर मिला ये मलबा समुद्र की सतह से महज 40 फीट नीचे था. अनुमान लगाया गया जा रहा है कि यह जहाज साल 1575 से 1625 के दौरान भारत से लिस्बन आते वक्त डूबा होगा. 

गोताखोरों को जहाज के मलबे में काली मिर्च, कांसे के बनी तोपें और कौड़ियां मिली हैं. कौड़ी का प्रयोग उस समय अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गुलामों की खरीद-फरोख्त में मुद्रा के रूप में किया जाता था. पुर्तगाल प्रशासन ने बताया कि ये मलबा पिछले महीने देश के अटलांटिक तट पर मिला था. शुरुआती खुदाई में चीनी मिट्टी और सेरेमिक के बर्तन भी मिले हैं जिन्हें 16वीं और 17वी सदी में चीन के वानली साम्राज्य से जुड़ा माना जा रहा है.

एए/एनआर (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें