1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

49 हाथियों का भोज

१७ जुलाई २०१०

49 हाथियों को मिली थ्रिसूर में पार्टी. दक्षिण भारत में हुए एक धार्मिक महोत्सव में इन हाथियों को खाना खिलाया गया. बाद में खाना पचाने के लिए चूर्ण भी दिया गया.

तस्वीर: AP

केरल के श्री वडक्कुनाथन मंदिर में सालाना आनापुरम महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें हाथियों को खाना खिलाया गया. ये उत्सव केरल के थ्रिसूर में शनिवार सुबह श्री वडक्कुनाथन मंदिर में आयोजित किया गया. जहां हज़ारों लोग अनाओट्टू (हाथियों के भोज) को देखने के लिए उपस्थित थे.

हाथियों का भोजतस्वीर: AP

हर साल इस मंदिर में अष्ट द्रव्य महागणपति होमम हवन किया जाता है. गणेश को समर्पित इस हवन में इस साल 1000 किलो चावल, 10 हज़ार नारियल, 2000 किलो गुड़, 200 किलो घी और 50 किलो शहद हवन में इस्तमाल किया गया.

मंदिर के मुख्य पुजारी मेलशांति कोटमपल्ली नारायणन नम्बूदरी ने सबसे छोटे हाथी कुटुमुक्की कण्णन को भोजन देकर हाथियों का भोज शुरू किया. उन्हें गुड़, घी और हल्दी के साथ मिला चावल खाने को दिए गए. साथ ही नारियल, गन्ना, केले, अनानास और ककड़ी भी दिए गए.

इसके बाद इस खाने को पचाने के लिए हाथियों को पाचक चूर्ण अष्ट चूर्णम भी दिया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें