1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

5जी: एक सेकेंड में होगी पूरी फिल्म डाउनलोड

१० मार्च २०१४

दुनिया के सबसे बड़े हाई टेक फेयर सेबिट के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि जर्मनी और ब्रिटेन दुनिया के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क 5जी के विकास के लिए साथ काम करेंगे.

तस्वीर: Getty Images

जर्मनी के हनोवर में सेबिट के आधिकारिक उद्धाटन समारोह में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि भविष्य में पांचवीं पीढ़ी या 5जी नेटवर्क के जरिए एक पूरी फिल्म इंटरनेट के माध्यम से एक सेकेंड में डाउनलोड हो पाएगी. कैमरन ने कहा कि दोनों देशों के बीच पहल विचार साझा, डाटा शेयर, नवीनता और बड़े विचारों पर आगे बढ़ना शामिल है. इस मौके पर जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल भी मौजूद थीं. जर्मनी की ड्रेसडन यूनिवर्सिटी और ब्रिटेन की किंग्स कॉलेज यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ सर्रे के बीच नए सहयोग का अनावरण करते हुए कैमरन ने कहा, "यह एक इनाम है जिसे पाने के लिए दुनिया भर के रिसर्चर लगे हुए हैं." पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में ब्रिटेन सहयोगी देश है.

सेबिट के उद्धाटन समारोह में कैमरन और मैर्केलतस्वीर: Reuters

डाटा सुरक्षा अहम मुद्दा

इस बार सेबिट का विषय डाटाबिलिटी है: कम समय और जिम्मेदारी से डाटा की विशाल मात्रा के उपयोग करने की क्षमता पर. दुनिया भर में डाटा की सुरक्षा को लेकर हो रही चिंताओं के बीच इस बार सेबेट के मुख्य मुद्दों में डाटा को सुरक्षित रखना भी शामिल है. एडवर्ड स्नोडेन के खुलासे के बाद बर्लिन और लंदन दोनों में डाटा सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है. हालांकि इस मौके पर कैमरन ने डाटा जासूसी के बारे में जिक्र नहीं किया. हालांकि चांसलर मैर्केल ने डाटा प्रोटेक्शन को लेकर यूरोप के सामान्य नियम की प्रगति करने के महत्व पर जोर दिया. लेकिन साथ ही कहा कि अमेरिका के साथ गहन बातचीत का यह विषय होना चाहिए.

जून 2013 से अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए के लिए काम कर चुके स्नोडेन कई दस्तावेजों के जरिए खुलासा कर चुके हैं कि कैसे अमेरिका और ब्रिटेन नागरिकों के डाटा की जासूसी करते रहे हैं. मैर्केल के फोन की जासूसी की खबर ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. कैमरन द्वारा आगे अन्य क्षेत्रों में सहयोग के एलान में 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' भी शामिल है. जिसका मतलब इंटरनेट पर रोजमर्रा की वस्तुओं का संवाद बिठाने से है. उदाहरण के लिए ऐसे हेल्थ मॉनिटर जो हृदय की दर पर नजर रख सकेंगे. कैमरन ने कहा, "हम एक नई औद्योगिक क्रांति की कगार पर हैं और मैं चाहूंगा कि ब्रिटेन और जर्मनी इसका नेतृत्व करें."

एए/आईबी (एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें