नीदरलैंड्स में नया 5जी नेटवर्क लाने का विरोध कर रहे लोगों ने कई टेलीफोन टावर तोड़ दिए और उनमें आग लगा दी. ये लोग सेहत पर 5जी के संभावित के खतरों और प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन को लेकर चिंतित हैं.
विज्ञापन
डच अखबार द तेलिख्राफ ने खबर दी है कि प्रदर्शकारियों ने देश भर में बहुत से सेल्युलर ब्रॉडकास्टिंग टावरों को निशाना बनाया है. वे नए 5जी टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क का विरोध कर रहे हैं.
सेल्युलर टावर लगाने और उनकी देखरेख करने वाले एक असोसिएशन द मोनेट फाउंडेशन के निदेशक रॉब बोंगेलार ने अखबार को बताया कि रॉटरडैम, लीसेल, बीस्ड और नुएनेन जैसे शहरों में टावरों में आग लगाई गई है, उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है.
द मोनेट फाउंडेशन केपीएन, टी-मोबाइल और वोडाफोन जैसे नेटवर्कों के लिए काम करता है और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करता है.
5जी डाटा प्लान की स्पीड को लेकर पूरी दुनिया उत्साहित है. दुनिया के चुनिंदा देशों ने इसे आम इस्तेमाल में लाने का दावा भी किया है. एक नजर अमेरिका सहित एशियाई देशों में 5जी नेटवर्क की स्थिति पर.
तस्वीर: Reuters/R. Marchante
अमेरिका
अमेरिका में 5जी को अपनाने के लिए जमीनी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. देश की नियामक संस्था फेडरल कमिशन ऑफ कम्युनिकेशन इस काम की निगरानी कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कुछ कंपनियां साल 2019 तक इसे शुरू कर सकेंगी. वहीं साल 2020 तक लगभग सभी अमेरिकी नेटवर्कों में 5जी स्पीड मिलने लगेगी.
तस्वीर: Reuters/R. Marchante
भारत
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने साल 2017 में 5जी से जुड़ा एक मसौदा जारी किया था. केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने हाल में कहा था कि 2020 में जब दुनिया भर में 5जी लागू होगा उसी साल भारत भी इसे अपना लेगा. भारत में बीएसएनएल समेत वोडाफोन और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां 5जी की तैयारी में है.
तस्वीर: REUTERS/Anindito Mukherjee
दक्षिण कोरिया
साल 2018 के ओलंपिक में 5जी सर्विस को टेस्ट करने वाला दक्षिण कोरिया अब भी इसे पूरी तरह अमल में नहीं ला पाया है. देश के विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के मुताबिक करीब 5 फीसदी मोबाइल यूजर्स 2020 तक मोबाइल फोन पर इसे ऑपरेट कर सकेंगे और 2026 तक यह 90 फीसदी लोगों तक पहुंच जाएगा.
चीन
चीन की सरकारी कंपनी चाइना यूनिकाम को उम्मीद है कि साल 2020 तक वह देश में 10 हजार 5जी बेस स्टेशन खड़े कर पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर देगी. इस पायलट प्रोजेक्ट में बीजिंग समेत देश के 15 बड़े शहर शामिल होंगे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Zhihao
जापान
जापान की सबसे बड़ी वायरलेस कंपनी एनटीटी डोकोमो 5जी पर साल 2010 से ही प्रयोग कर रही है. योजना मुताबिक कंपनी सितंबर 2019 तक इसका प्री-कमर्शियल लॉन्च करेगी. हालांकि इसका आधिकारिक रूप से लॉन्च साल 2020 तक ही हो पाएगा.
तस्वीर: Reuters/Y. Shino
कतर
कतर की टेलीकॉम कंपनी ओरिडो साल 2016 मे 5जी के इस्तेमाल पर काम कर रही है. ओरिडो दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो कमर्शियल लेवल पर 5जी एक्सेस देने जा रही है. फिलहाल 5जी केवल कतर में मिलने लगा है. लेकिन कंपनी के लिए इराक, ओमान, सिंगापुर जैसे बाजार में 5जी पहुंचाना चुनौती से कम नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
कुवैत
देश की दो टेलिकॉम कंपनियों ने 5जी सेवाएं लॉन्च कर दी है. साल 2018 में कंपनी जेन ने सबसे पहले 5जी लॉन्च किया था जिसके कुछ घंटों बाद कुवैती कंपनी ओरिडो ने भी इसे लॉन्च कर दिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Al-Zayyat
7 तस्वीरें1 | 7
अस्पतालों की जरूरत
बोंगेलार ने बताया "ऑपरेटर इस मुश्किल समय में जैसे तैसे मोबाइल नेटवर्क को चालू रखने की कोशिशों में लगे हैं." उन्होंने कहा कि भरोसेमंद डिजिटल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता बहुत जरूरी है. उनके मुताबिक, "अस्पतालों और देखभाल केंद्रों को कनेक्शन की बेहद जरूरत है.. और दूसरी तरफ वे लोग हैं जिन्होंने रेडियो मास्ट जानबूझकर आग के हवाले किए हैं. समझ से परे और अस्वीकार्य."
द टेलीग्राफ ने उत्तर शहर ग्रोनिंगन में भी शुक्रवार को संभावित आगजनी की खबर दी थी. डच सरकार के सुरक्षा और आतंकवाद निरोधी केंद्र (एनसीटीवी) ने एक बयान में कहा है कि बीते हफ्ते में उसने ब्रॉडकास्टिंग एंटेनाओं के आसपास बहुत सी घटनाओं के मामले दर्ज किए हैं, इनमें आगजनी और तोड़फोड़ भी शामिल हैं. इनके पीछे 5जी प्लान के विरोध को संभावित वजह बताया गया है.
एनसीटीवी ने कहा, "यह चिंताजनक घटनाक्रम है." केंद्र का कहना है कि इसी तरह के हमले हाल में ब्रिटेन में भी देखने को मिले हैं.
स्वास्थ्य चिंताएं
नीदरलैंड्स में कई समूह कुछ समय से 5जी नेटवर्क को लाने का विरोध कर रहे हैं. उनकी चिंता इसके स्वाथ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों को लेकर है क्योंकि रेडियो तरंगें इंसानों की सेहत के लिए जोखिम पैदा कर सकती हैं.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह नेटवर्क प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन कर सकता है.जनवरी में एम्सटरडैम के डैम स्क्वेयर पर लगभग सौ लोगों ने जमाकर हो कर 5जी का विरोध किया था. वे स्वास्थ्य आधार पर इसे खारिज किए जाने की मांग कर रहे थे.
नीदरलैंड्स में टेलीकॉम कंपनियां जून का इंतजार कर रही हैं जब स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी. इसके बाद ही पूरे नीदरलैंड्स में 5जी को लागू किया जाएगा. अभी यह वहां टेस्टिंग फेज में है.
तकनीकी कंपनियों के लिए साल 2019 शानदार रहा. लेकिन नए दशक में कंपनियां ग्राहकों के लिए और बहुत कुछ पेश करने वाली हैं. कुछ तकनीकें अगले कुछ महीने में बाजार में होंगी जबकि कुछ पर कंपनियां अभी भी काम कर रही हैं.
तस्वीर: Colourbox
ग्रीन तकनीक
2019 में कंपनियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कदम उठाए. नए दशक में भी कंपनियां पर्यावरण के अनुकूल ही टेक्नॉलोजी पर काम करेंगी जिससे कार्बन उत्सर्जन कम हो और पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो. कई कंपनियां अक्षय ऊर्जा पर जोर-शोर से काम कर रही हैं.
तस्वीर: Tim Deussen/Heliatek
5जी नेटवर्क कवरेज का विस्तार
फिलहाल मोबाइल पर जो 4जी डाटा स्पीड है उसके मुकाबले 5जी कहीं अधिक तेज होगा. 5जी इंटरनेट स्पीड पर 4के रिजॉल्यूशन वाली पूरी की पूरी फिल्म मिनटों में डाउनलोड हो जाएगी. 5जी इंटरनेट आज के तकनीक के मुकाबले 10 से लेकर 100 गुना तेज चल सकता है. हालांकि 5जी तकनीक को इस्तेमाल करने के लिए आपको नया हैंडसेट खरीदना पड़ेगा.
तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी को जल्दी है. ऐसे में ड्राइवर-रहित कारों की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है. कई कंपनियां बिना ड्राइवर वाली कार पर तेजी से काम कर रही हैं. हालांकि इन कारों को चलाने के लिए खास अनुमति चाहिए होगी. यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से भी कुछ नए कानूनों की भी आवश्यकता पड़ेगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Risberg
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
दुनियाभर में क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की ही चर्चा हो रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और सटीक और बेहतर बनाने के लिए कंपनियां करोड़ों डॉलर खर्च कर रही हैं. अमेजन के अलेक्सा सक्षम गैजेट्स भी लोगों को खूब भा रहे हैं. उम्मीद है कि 2020 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ज्यादा सटीक और तेज हो जाएगा.
तस्वीर: Colourbox
डाटा सुरक्षा
2020 में लोग अपने डाटा को लेकर और ज्यादा सजग होंगे और सरकार की सख्तियों के बाद कंपनियों पर भी लोगों के डाटा संरक्षण का दबाव होगा. उम्मीद है कि 2020 में कंपनियां डाटा को सुरक्षित करने के लिए नए उपायों को भी अपनाएंगी.