1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवादसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका: क्रिसमस परेड पर चढ़ा दी गाड़ी

२२ नवम्बर २०२१

अमेरिका में विस्कॉन्सिन में एक अज्ञात व्यक्ति ने क्रिसमस परेड निकाल रहे लोगों पर एसयूवी चढ़ा दी. घटना में कई लोग मारे गए हैं. यह आतंकवादी घटना थी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

USA Waukesha, Wisconsin Auto rast in Parade
तस्वीर: Mike De Sisti/Milwaukee Journal-Sentinel via AP/picture alliance

इस घटना में अभी तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 40 लोग घायल हैं. पुलिस ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मामला विस्कॉन्सिन राज्य के वॉकेशा शहर का है. शहर की आबादी करीब 72,000 है.

वॉकेशा पुलिस के मुख्य अधिकारी डैन थॉम्पसन ने पत्रकारों को बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एक वाहन भी बरामद किया गया है. थॉम्पसन ने यह भी बताया कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि घटना का आतंकवाद से संबंध था या नहीं.

कई लोगों को मारी टक्कर

लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा की अब कोई खतरे की बात नहीं है और इसके पहले लोगों को दिए गए छुपने के आदेश को वापस ले लिया गया है. इंटरनेट पर डाले गए एक वीडियो में लाल रंग की एक एसयूवी तेज गति से परेड के बीच में से निकलती हुई नजर आ रही है.

गाड़ी एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को टक्कर मार कर उनके ऊपर से निकल जाती है. बाद में कुछ लोग मदद के लिए फुटपाथ से दौड़ कर आते हैं. थॉम्पसन ने बताया कि हादसे को रोकने के लिए एक पुलिसकर्मी ने एसयूवी पर गोलियां भी चलाई थीं. उन्होंने कहा कि गाड़ी के अंदर से जवाबी गोलीबारी नहीं हुई.

सोशल मीडिया पर घटना के एक और वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सड़क पर लगे हुए अवरोधों को टक्कर मारते हुए उस वाहन पर पुलिस गोलियां चला रही है.

39 साल की मेक्सिकन फैक्ट्री श्रमिक बेलेन सैंटामरिया अपने पति और तीन साल की बेटी के साथ उस समय फुटपाथ से परेड को देख रहे थे. सैंटामरिया ने बताया, "एसयूवी पूरी गति से आई. उसके बाद मुझे लोगों के चीखने की आवाज सुनाई दी."

एक अन्य महिला ने करीबी शहर मिल्वौकी के फॉक्सछह टीवी चैनल को बताया कि एसयूवी ने नौ से 15 साल की उम्र की लड़कियों की एक टीम को टक्कर मारी. चिल्ड्रेन्स विस्कॉन्सिन अस्पताल ने ट्विट्टर पर बताया कि उसके पास 15 मरीज लाए गए हैं और अभी तक सब जीवित हैं.

सीके/एए (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें