अंताक्षरी खेलते वक्त अकसर ऐसा होता है कि वही गाने बार बार दोहराए जाते हैं, कई बार तो उसी क्रम में भी. कुछ गीत जैसे बने ही अंताक्षरी के लिए हो. ऐसा ही फुटबॉल के मैदान के साथ भी है. देखने वालों के लिए ये गीत गाना लाजमी है.
विज्ञापन
पिछले बार वर्ल्ड कप विजेता रहा जर्मनी इस बार ग्रुप मैचों में ही बाहर हो गया. पिछले 20 सालों पर नजर डालेंगे तो लगेगा कुछ भी तो नया नहीं है.
ऐसे ही हाथ से निकलता है वर्ल्ड कप
पिछले बार वर्ल्ड कप विजेता रहा जर्मनी इस बार ग्रुप मैचों में ही बाहर हो गया. बहुत लोगों के लिए ये हैरानी की बात है लेकिन पिछले 20 सालों पर नजर डालेंगे तो लगेगा कुछ भी तो नया नहीं है.
तस्वीर: Imago/L. Perenyi
जर्मनी
2014 में वर्ल्ड कप जीता और 2018 में ग्रुप मैचों में बाहर हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Brandt
स्पेन
2010 में वर्ल्ड कप जीता और 2014 में ग्रुप मैचों में बाहर हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Weissbrod
इटली
2006 में वर्ल्ड कप जीता और 2010 में ग्रुप मैचों में बाहर हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/augenklick/sampics
फ्रांस
1998 में वर्ल्ड कप जीता और 2002 में ग्रुप मैचों में बाहर हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/firo
ब्राजील
2002 और 1994 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया लेकिन अगले टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया.
तस्वीर: picture-alliance/L. Perenyi
सिर्फ यूरोप
इन आंकड़ों को देखें तो लगता है कि हार का सिलसिला सिर्फ यूरोप तक ही सीमित है.