1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

6 साल के बच्चे पर फाइन, पुलिस ही फंसी

१३ जनवरी २०१२

मेक्सिको की पुलिस एक 6 साल के बच्चे को ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए फाइन कर मुश्किल में फंस गई थी. बच्चे ने अपनी मोटर साइकल से एक एसयूवी में टक्कर मार दी थी.

तस्वीर: BMW

अमेरिका के साथ लगी सीमा पर स्थित शहर सिउदाद खुआरेज की पुलिस ने छह साल के गेल पर दुर्घटना के बाद अंधाधुंध गाड़ी चलाने, लाइसेंस के बिना ड्राइव करने और अपनी गाड़ी को रजिस्टर न करने के अपराध में फाइन किया. गेल ने अपनी मिनी मोटरसाइकल से एक एसयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

गेल की मां कार्ला नोरिएगा ने बताया कि पुलिस ने 27 दिसंबर को एसयूवी से टकराने के बाद पेट्रोल से चलने वाली छोटी मोटरसाइकल जब्त कर ली. यह मोटरसाइकल उसके बेटे को क्रिसमस के मौके पर तोहफे में मिली थी.

कार्ला नोरिएगा जब जब्त मोटरसाइकल को छुड़ाने गई तो उसे पता चला कि खिलौना मोटरसाइकल को वापस पाने के लिए उसे 183 डॉलर यानि करीब 9,500 रुपया चुकाना होगा. वे इस जुर्माने को बेहूदा बताती हैं. इसके बाद उन्होंने इस मामले को मीडिया में ले जाने और लोगों के सामने लाने का फैसला किया.

नगर निगम के सचिव हेक्टर आर्सेलूज ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन ने जुर्माना रद्द कर दिया है, मोटरबाइक छोड़ दी है और अनुचित ढंग से कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को सजा देने का फैसला किया है.

कार्ला नोरिएगा का बेटा गेल अपना मोटर साइकल पाकर खुश है, लेकिन उसे इस बात का दुख है कि पुलिस से वापस मिलने के बाद से उसकी मोटर साइकल चलती नहीं.

रिपोर्ट: एपी/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें