1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

65 हजार पाउंड में बिकी केट मिडलटन की ड्रेस

१९ मार्च २०११

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की मंगेतर केट मिडलटन की एक ड्रेस 65 हजार पाउंड में नीलाम हुई. यह ड्रेस बेहद खास है क्योंकि इसी ड्रेस ने पहली बार उनके लिए शाही परिवार की दुल्हन बनने के रास्ते खोले थे.

तस्वीर: picture alliance / Photoshot

मिडलटन ने यह ड्रेस 2002 में यूनिवर्सिटी के फैशन शो में पहनी थी. और शायद इसी को देखकर राजकुमार विलियम का दिल पहली बार केट मिडलटन पर आया था.

वैसे इस शाही जोड़े के बीच कितना प्यार है इसे लेकर आजकल ब्रिटेन में खासी चर्चा हो रही है. भीड़ से गुजरते वक्त दोनों जिस तरह हाथ हिलाते हुए एक दूसरे के साथ निकलते हैं उससे लगता है कि दोनों के बीच गहरा प्यार है. बॉडी लैंग्वेज की विशेषज्ञ जूडी जेम्स कहती हैं कि वे दोनों एक दूजे के लिए बने लगते हैं और जाहिर होता है कि उनके बीच रिश्ता बहुत गहरा है.

तस्वीर: AP

हाल ही में विलियम और केट ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स की यात्रा की. इस दौरान दोनों की कई तस्वीरें और विडियो लिए गए. इनमें दोनों करीब करीब एक ही तरह से हाथ हिलाते नजर आते हैं. उन दोनों का लोगों को आभार व्यक्त करने का अंदाज लगभग एक सा है.

शाही परिवार को करीब से जानने वाले मानते हैं कि विलियम अपनी मंगेतर की सार्वजनिक जगहों पर व्यवहार सीखने में मदद कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि जब वे लोगों के बीच होते हैं तो एक ही तरह हंसते हैं, बोलते हैं और चलते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें