72 साल पुराने सीरियल का द एंड
१९ सितम्बर २००९
शुक्रवार 18 सितंबर को दुनिया के सबसे पुराने अमेरिकी सीरियल 'गाइडिंग लाइट्स' के स्प्रिंगफील्ड सेट की लाइटें आख़िरी बार जलीं.
शॉट के आख़िरी सीन में हीरो हीरोइन फिर शादी करने का फ़ैसला लेते हैं हीरो कहानी की नायिका से पूछता है
'क्या तुम तैयार हो'
और वो कहती हैं 'हां हमेशा'.
फिर हीरो हीरोइन का विनटेज पिकअप ट्रक एक कभी न ख़त्म होने वाली यात्रा पर चल पड़ता है.
एकदम बॉलिवुड फिल्मों या कहें परीकथा के जैसा इस 72 साल पुराने सीरियल 'गाइडिंग लाइट्स' का अंत किया गया. नायक जोश लेविस और रेव शैन नायिका फिर से शादी करने का फ़ैसला करते हैं और जीवन भर ख़ुशी से रहते हैं.
रेव के चरित्र में 1983 से अभिनेत्री किम ज़िमर और जोश के चरित्र में 1981 से अभिनेता रॉबर्ट न्यूमैन रहे.
कम हुए दर्शक
अमेरिकी सीरियल 'गाइडिंग लाइट्स' की शुरूआत 1937 में पहली बार एबीसी रेडियो पर हुई थी. 1952 में ये टीवी पर आया और फिर 1967 में पहली बार इसे कलर में दिखाया गया. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक ये दुनिया का सबसे लंबे चलने वाला सोप ओपेरा है.
इसे बंद करने का कारण देते हुए सीबीएस नेटवर्क ने अप्रैल में कहा था कि "चूंकि ये सीरियल देखने वालों की संख्या बीस लाख प्रतिदिन से कम हो गई है तो इस सीरियल को बंद करने का वक़्त आ गया है. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि यह टेलिविजन इतिहास में एक रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना मुश्किल है."
'द गार्डियन' अख़बार ने 'सोप ओपेरा डाइजेस्ट' पत्रिका की संपादक लिन लिहे के हवाले से लिखा है कि "जो लोग सोप ओपेरा नहीं देखते उनके लिये इसका प्रभाव समझना मुश्किल है.ये आपके पड़ोसी की तरह बन जाता है जिसके साथ आप रोज़ कॉफ़ी पीते हैं."
नाटकीय कहानी
'गाइडिंग लाइट्स' हीरो हीरोइन के प्रेम, शादी, तलाक और फिर से शादी की कहानी है. एक एंटरटेनमेंट पत्रिका के मुताबिक़ इस सीरियल के 15 चरित्र मारे जाने के बाद लौट आए, 10 ने या तो पिता और बेटे, या फिर मां और बेटी से प्रेम संबंध बनाए.
बहरहाल पूरे रोमांच, प्रेम, नफ़रत, कुदरत के करिश्मे से भरपूर इस सिरीयिल के सेट की आख़िरी बार लाइटें शुक्रवार 18 सितंबर को जलीं और कहानी कभी न ख़त्म होने वाले प्यार के इज़हार के साथ ख़त्म हुई.
इस सीरियल को कई एमी अवॉर्ड्स भी मिले. अगस्त में ही इस सीरियल के सहायक अभिनेता के तौर पर जैफ़ ब्रैन्सन को एमी अवॉर्ड दिया गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे
संपादनः ए जमाल