भारत के 8 समुद्र तटों को मिला ब्ल्यू फ्लैग सर्टिफिकेट
१२ अक्टूबर २०२०
पर्यावरण से जुड़े प्रयास दुनिया भर में बढ़ रहे हैं. भारत में भी ऐसे हो रहा है. वह दुनिया का पहला ऐसा देश बना है, जिसके आठ समुद्र तटों को पहले ही प्रयास में 'ब्ल्यू फ्लैग' सर्टिफिकेट मिला है.
विज्ञापन
देश के पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित भारत के 8 समुद्र तटों को मिले ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणपत्र को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्कृष्ट उपलब्धि बताया है. प्रमाणपत्र देने का निर्णय अंतरराष्ट्रीय निर्णायक समिति ने किया, जिसके प्रतिष्ठित सदस्यों में यूएनईपी, यूएएनडब्ल्यूटीओ, एफईई, आईयूसीएन शामिल हैं.
'ब्ल्यू फ्लैग' से सम्मानित समुद्र तट हैं - शिवराजपुर (द्वारका-गुजरात), घोघला (दीव), कासरकोड और पादुबिद्री (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश), गोल्डन (पुरी-ओडिशा) और राधा नगर (अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह).
ब्ल्यू फ्लैग सर्टिफिकेट पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (एफईई) देती है. 1987 से यह सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं और तब से स्पेन लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है. यह सर्टिफिकेट बीच या फिर पानी के इर्दगिर्द बनी जगह को साफ सुथरा और सुरक्षित रखने तथा लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया जाता है.
भारत को तटीय क्षेत्रों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए 'अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों' के तहत अंतरराष्ट्रीय निर्णायक समिति द्वारा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
ओडिशा में समुद्री कछुओं को बचाने की कोशिश
03:28
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने संदेश में कहा, "यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है. किसी भी देश को पहले ही प्रयास में 8 समुद्र तटों के लिए कभी भी सम्मानित नहीं किया गया है. यह भारत के संरक्षण और सतत विकास के प्रयासों को वैश्विक मान्यता भी प्रदान करता है." जावड़ेकर ने कहा, "भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र का पहला देश है जिसने केवल 2 साल के समय में यह उपलब्धि हासिल की है."
जापान, दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमारात-यूएई अन्य एशियाई राष्ट्र हैं, जिन्हें दो समुद्र तटों के लिए ब्ल्यू फ्लैग से सम्मानित किया गया है, और वो भी लगभग 5 से 6 वर्ष में. भारत अब 50 'ब्ल्यू फ्लैग' देशों के समूह में शामिल है. अगले पांच वर्षो में देश में 100 ऐसे समुद्र तटों के लिए ब्ल्यू फ्लैग सम्मान प्राप्त करने की योजना बन रही है.
छुट्टियों में आम तौर पर समुद्र किनारे जाने का रिवाज है. लेकिन यूरोप के किसी देश के बड़े शहरों और वहां पानी के किनारों की सैर एक साथ करनी हो, तो इसका भी इंतजाम है. यहां के शहरों में कुछ बेहद खूबसूरत बीच हैं.
तस्वीर: Wikipedia
पेरिस का प्यार
समझा जाता है कि शहरी बीच की शुरुआत फ्रांस की राजधानी पेरिस से ही हुई. साल 2002 में पेरिस प्लेग उन लोगों के लिए खोला गया, जो शहर छोड़ कर समुद्र तक नहीं जा सकते थे. अब उन्हें शहर में रहते हुए ही समुद्र किनारे की छुट्टियों का अहसास होने लगा.
तस्वीर: Reuters
एल्बे और हैम्बर्ग
जर्मनी में हैम्बर्ग अपने बड़े बंदरगाह के लिए जाना जाता है. लेकिन शहर में आराम फरमाने के लिए तट का भी इंतजाम है. भले ही आस पास बड़े कंटेनर ही क्यों न दिखते हों. यहां रेतीले तट पर आप एल्बे नदी को निहारते हुए एक खूबसूरत शाम बिता सकते हैं.
तस्वीर: Strandpauli
पानी पर राजधानी
नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडम का बहुत बड़ा हिस्सा पानी में फैला है. यहां शहर का एक हिस्सा बड़ी पार्टियों के लिए जाना जाता है, जो पानी के किनारे है. वैसे सिर्फ लोकल लोग ही नहीं, इन पार्टियों में शहर घूमने वाले लोग भी हिस्सा ले सकते हैं.
तस्वीर: Amsterdam Strandzuid
बर्लिन के बीच
जर्मन राजधानी में भी पानी की कमी नहीं. श्प्रे नदी काफी मशहूर है और इसके किनारे भी कम मशहूर नहीं. एक जगह तो ऐसी है, जो गर्मियों में डुबकी लगाने के काम आती है और सर्दियों के मौसम में इसे साउना में बदल दिया जाता है.
तस्वीर: Torsten Seidel
मुफ्त पोस्टकार्ड
बड़े ऊंचे मकानों और इमारतों के बीच ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हेरमन बीच काफी लोकप्रिय है. इसका नाम पोस्टकार्ड के जनक एमानुएल हेरमन (1839-1902) के नाम पर रखा गया है. उनके सम्मान में यहां से कुछ सीमित जगहों पर मुफ्त पोस्टकार्ड भेजा जा सकता है.
तस्वीर: picture alliance/Bildagentur Huber
काम और आराम
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के इस ब्रुसेलेस ले बेन बीच पर कई तरह के वर्कशॉप भी आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए मैजिक शो और दूसरे आकर्षण भी हैं, जबकि बड़े रेत पर आराम से पार्टी कर सकते हैं.
तस्वीर: Bruxelles les Bains
689 कोलोन बीच
जर्मनी की सबसे बड़ी नदी राइन के उद्गम स्रोत से ठीक 689 किलोमीटर की दूरी पर कोलोन शहर में यह बीच तैयार किया गया है. यह 3500 वर्गमीटर में फैला है. यहां से कोलोन का ऐतिहासिक विशाल चर्च भी दिखता है.
तस्वीर: gemeinfrei
डेनमार्क में ब्राजील
राजधानी कोपेनहागेन में "कोपेनकबाना" बीच है. इस सार्वजनिक बीच पर तैराकी उसी तरह का अहसास कराती है, जैसा ब्राजील के कोपाकबाना में. एक बार तो यहां आना बनता है.