1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोनाः अमेरिका में 9/11 से अधिक मौत

१ अप्रैल २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हर अमेरिकी को कठिन दिनों के लिए तैयार रहने को कहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ट्रंप ने चेताया है कि आने वाले दो सप्ताह "बहुत दर्दनाक" हो सकते हैं.

USA Coronavirus in New York
तस्वीर: Reuters/S. Jeremiah

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले की संख्या में 24 घंटे में सबसे अधिक वृद्धि हुई है. जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी कोविड-19 ट्रैकर के मुताबिक अमेरिका में सोमवार रात 8 बजे कोविड-19 से 3,008 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं आंकड़ा बढ़कर मंगलवार रात 8 बजे 3,973 पर पहुंच गया. यानि चौबीस घंटे के भीतर 865 लोगों की मौत. अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले से अधिक मौतें अब इस महामारी के कारण हो चुकी हैं और मृतकों की संख्या बढ़ ही रही है. दूसरी ओर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या यहां 1,88,172 के पार पहुंच चुकी है. चीन से निकला कोरोना वायरस अब चीन से ज्यादा तबाही अमेरिका में मचा रहा है. चीन में कोविड-19 से 3,309 लोग अब तक मर चुके हैं.

देश में बढ़ते मामले और उसके कारण गंभीर नतीजों को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों से कठिन दिनों के लिए तैयार रहने को कहा है. मंगलवार 31 मार्च को ट्रंप ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दो हफ्ते बहुत दर्दनाक साबित हो सकते हैं. व्हाइट हाउस ने इस महामारी के कारण देश में 2,40,000 लोगों की मौत की आशंका जताई है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक होने वाला है, बहुत..बहुत दर्दनाक दो सप्ताह."

ट्रंप ने इस महामारी को "प्लेग" करार दिया है. ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हर एक अमेरिकी नागरिक आने वाले कठिन दिनों के लिए तैयार रहे." अमेरिका अब भी इटली, स्पेन और चीन से कोरोना पॉजिटिव केस के मामलों में आगे है.

देश के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि सख्ती से सोशल डिस्टैंसिंग को लागू करना ही वायरस को फैलने से रोकने का एक मात्र उपाय है, चाहे इस वजह से अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने में रुकावट पैदा हो या फिर तीन चौथाई देशवासियों को लॉकडाउन में रहने को मजबूर होना पड़े. व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डेबोराह बिर्क्स ने कहा, "हमारे पास कोई जादू का टीका या थेरेपी उपलब्ध नहीं है. सिर्फ व्यवहार मायने रखता है. हमारे व्यवहार से ही निर्भर होता है कि अगले 30 दिनों में यह महामारी क्या रूप लेती है."

बिर्क्स ने प्रेस वार्ता में एक चार्ट पेश करते हुए बताया कि देश में इस महामारी के कारण 1,00,000 से 2,40,000 लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने मौजूदा हालात में उठाए गए कदमों के मद्देनजर यह आंकड़े पेश किए.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें