9/11 की कीमत चुकाती दुनिया11.09.2011११ सितम्बर २०११लिंक कॉपी करेंतस्वीर: AP/dapd/Chao Soi Cheongविज्ञापन 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए एक आतंकी हमले की कीमत दुनिया के लिए कितनी बड़ी होगी यह बीते सालों में सब ने देख लिया है. इस हमले ने सचमुच दुनिया हमेशा के लिए बदल दी पर क्या लादेन को मार कर अमेरिका ने इसका बदला ले लिया.