1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

9/11 की बरसी पर दुनिया भर में श्रद्धाजंलि सभाएं

११ सितम्बर २०११

अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में 9/11 के हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई है. जर्मन में धार्मिक ढंग से मृतकों को याद किया गया. फ्रांस में एफिल टावर के पास वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा स्मारक बनाया गया.

तस्वीर: dapd

फ्रांस में अमेरिका के राजदूत चार्ल्स रिवकिन एफिल टावर के पास ट्विन टावर जैसे दिखने वाले स्मारक का उद्घाटन करने पहुंचे. मृतकों की याद में एक लाइट शो और कंसर्ट भी हुआ. अमेरिकी राजदूत ने माना कि 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद कई देशों के साथ अमेरिका की आपसी समझ बढ़ी है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के साथ संबंध बेहतर हुए.

तस्वीर: dapd

ब्रिटेन में करीब 2000 लोग हमलों में मारे गए अपने प्रियजनों को श्रद्धाजंलि देने जुटे. हाथों में मोमबत्ती और फूल लेकर आए लोगों ने सेंट पॉल कैथेड्रल में श्रद्धाजंलि अर्पित की. इंसानी इतिहास के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में ब्रिटेन के 67 नागरिक मारे गए थे. सेंट पॉल की डीन ने कहा, "हम ईश्वर के सामने उन लोगों को याद करते हैं जो दस साल पहले न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और पेनसिलवेनिया में मारे गए. जो लोग मारे गए उनके प्रियजनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई."

तस्वीर: dapd

जर्मनी में भी 9/11 की दसवीं बरसी पर प्रार्थना सभाएं हुई. जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ ने एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेकर मृतकों को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान जर्मनी में अमेरिकी राजदूत फिलिप डी मर्फी, जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले और पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर भी मौजूद थे. अधिकारियों और नेताओं ने एक मिनट का मौन रखा.

तस्वीर: dapd

भारत में भी कई जगहों पर 9/11 हमलों को याद किया गया. कई शहरों में प्रदर्शनियां लगाई गई. अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने सैन्य सम्मान के साथ मृतकों और 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खोए अपने सैनिकों को याद किया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें