आईवीएफ जैसी तकनीकों से बच्चे की चाह रखने वाले दंपतियों को मदद तो मिलती है लेकिन साथ ही ये तरीके बहुत महंगे भी होते हैं. हम मिले कुछ ऐसे लोगों से जिन्होंने इन तरीकों की मदद ली है.
विज्ञापन
A child at any price?
02:08
नवंबर 2016 में भारत की लोकसभा में पास हुए सरोगेसी बिल में विदेशी, सिंगल, गे या लिव-इन पार्टनर्स के सरोगेसी से पेरेंट्स बनने पर रोक है. इस कानून के पास होने से पहले ही कई बॉलीवुड सितारों ने पाए हैं सरोगेसी से बच्चे.
बॉलीवुड में सरोगेट बच्चों का ट्रेंड
नवंबर 2016 में भारत की लोकसभा में पास हुए नये सरोगेसी बिल में विदेशी, सिंगल, गे या लिव-इन पार्टनर्स के सरोगेसी से पेरेंट्स बनने पर रोक है. इस कानून के पास होने से पहले ही कई बॉलीवुड सितारों ने पाये हैं सरोगेसी से बच्चे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain
करण जौहर
प्रसिद्ध फिल्मकार करण जौहर ने 5 मार्च को सरोगेसी से अपने जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खबर दुनिया से बांटी. जौहर को समलैंगिक माना जाता है लेकिन उन्होंने कभी खुद यह बात खुलकर स्वीकार नहीं की है क्योंकि भारत में समलैंगिकता अवैध है. करण जौहर शादीशुदा भी नहीं हैं और सरोगेसी कानून में बदलावों के बाद वे बच्चे नहीं पा सकते थे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
तुषार कपूर
अगस्त 2016 में पास हुए नए कानून में केवल ऐसे संतानहीन विवाहित जोड़ों को ही इसकी अनुमति है जिनकी शादी को कम से कम 5 साल हो गए हों और उनकी कोई करीबी सरोगेट मां बनने को तैयार हो. इसके पहले ही जीतेंद्र के बेटे अभिनेता तुषार कपूर बॉलीवुड के पहले सिंगल पेरेंट बन गए और अपने बेटे लक्ष्य को घर लाये.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
शाहरुख खान
नए कानून में संतानहीन शादीशुदा लोग भी शारीरिक रूप से अक्षम साबित होने पर ही सरोगेसी का लाभ ले सकेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के पहले से ही दो बच्चे थे लेकिन 2013 में अपना तीसरा बच्चा अबराम उन्होंने सरोगेसी से पाया. नए कानूनों के अंतर्गत ऐसा नहीं हो पाता.
तस्वीर: picture alliance/Dinodia Photo
आमिर खान
आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव को गर्भ ठहरने में दिक्कत हो रही थी. तब उन्होंने आईवीएफ तकनीक की मदद ली और भ्रूण को पालने के लिए अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार को बच्चे के लिए सरोगेट मां चुना. "लंबे इंतजार और परेशानियों के बाद" 2011 में वे बेटे आजाद के पेरेंट्स बने. नए कानून के अनुसार वे भी ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि आमिर के अपनी पहली शादी से बच्चे थे.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
सोहेल खान
सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान भी सरोगेसी की मदद से ही पिता बने. उनकी पत्नी सीमा खान के साथ 2000 में उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम है निर्वान. इसके कई साल बाद इस जोड़े ने एक बार फिर अपने परिवार को बड़ा करने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया और अपने दूसरे बेटे योहान खान को घर लाये.