जर्मनी के हैम्बर्ग में एक महिला ने चाकू से हमला कर 17 लोगों को घायल कर दिया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
हैम्बर्ग जर्मनी का सबसे व्यवस्त रेलवे स्टेशन है, जहां यह घटना हुईतस्वीर: Steven Hutchings/dpa/picture alliance
विज्ञापन
शुक्रवार शाम जर्मनी के सबसे व्यस्त हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए चाकूबाजी हमले ने पूरे देश को हिला दिया. इस हमले में कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. जर्मन पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद 39 वर्षीय एक महिला को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह हमला शाम करीब 6 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 13 और 14 के बीच हुआ, जब बड़ी संख्या में यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, महिला ने यात्रियों पर अंधाधुंध चाकू से वार किए. घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और आपातकालीन सेवाएं पहुंच गईं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तारहमलावरमानसिकतनावमेंथी?
पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियान एबनसेथ ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी राजनीतिक या आतंकवादी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ संकेत हैं जो बताते हैं कि हमलावर मानसिक तनाव की स्थिति में हो सकती है." उन्होंने यह भी बताया कि महिला ने गिरफ्तारी में कोई विरोध नहीं किया और हमले में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया है.
दुनिया के कई शहर सिमट कर समा गए हैं हैम्बर्ग में
जर्मनी के शहर हैम्बर्ग के मिनिएचर वंडरलैंड मॉडल रेलवे में दुनिया के कई शहरों के बहुत ही छोटे रूप बनाए गए हैं. इन प्रतिरूपों में बारीकियों पर दिया गया ध्यान आपको चौंका देगा.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
हैम्बर्ग में रियो दे जनेरो
मिनिएचर वंडरलैंड दुनिया का सबसे बड़ा मॉडल रेलवे है. चार साल के काम के बाद दक्षिण अमेरिका को समर्पित इसका पहला भाग खुला है. रियो दे जनेरो का प्रतिरूप 46 वर्ग मीटर में फैला है.
तस्वीर: picture alliance/dpa
बारीकियों में जादू
इसमें रियो के विश्व प्रसिद्ध साम्बोद्रोमो एरेना की नकल उतारी गई है जहां हर साल सांबा स्कूलों के बीच कार्निवाल प्रतियोगिता होती है. इसमें 11,000 से भी ज्यादा टुकड़े हैं. एक बटन दबाते ही नर्तक और तीन रंगीन झांकियां मानो जिंदा ही हो जाती हैं. वंडरलैंड के सह-संस्थापक फ्रेडेरिक ब्राउन ने बताया कि यह भाग करीब 17 लाख डॉलर के खर्च पर 60,000 घंटों में बन कर तैयार हुआ.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
विश्व-प्रसिद्ध बीच
रियो का कोपाकबाना बीच को ब्राजील के जीवन का ही प्रतीक माना जाता है. जरा देखिए कितनी खूबसूरती से इसी बीच के एक दृश्य की हूबहू नकल तैयार कर यहां लगाई गई है.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
सांता मार्ता
यह रियो की सांता मार्ता झुग्गियों के एक दृश्य का मॉडल है. ब्राजील में झुग्गियों वाले ऐसे इलाकों को फावेला कहते हैं. सांता मार्ता बोताफोगो जिले में पहाड़ के नीचे बसा है. 8,000 निवासियों वाला यह मोहल्ला रियो का सबसे बड़ा फावेला है.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
फावेला में फुटबॉल
रियो की झुग्गियों को अक्सर हिंसा और अपराध के लिए जाना जाता है लेकिन यहां रहने वाले लोगों के बीच खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां भी लोकप्रिय हैं. यह एक फावेला के बीच में खेले जा रहे एक फुटबॉल मैच का दृश्य है.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
कलाकारों की बस्ती
सांता टेरेसा शहर के ऊपर एक पहाड़ पर बसा है. औपनिवेशिक काल के बगीचों और बंगलों वाले इस मोहल्ले में आज कई कलाकार रहते हैं. "एस्कादारिया सेलारों" की विश्व प्रसिद्ध सीढ़ियां सांता टेरेसा और लापा जिलों को जोड़ती हैं और उन्हें इस मॉडल में बखूबी दिखाया गया है.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ती
रियो का कोई प्रतिरूप कोर्कोवादो पहाड़ पर बनी क्राइस्ट द रिडीमर की प्रसिद्ध मूर्ति के बिना पूरा हो ही नहीं सकता. रियो का यह मॉडल मिनिएचर वंडरलैंड का अभी तक का सबसे बड़ा मॉडल है. इसके लिए पहली बार मॉडल बनाने के लिए मशहूर बुएनोस आएरएस के मार्टिनेज परिवार के साथ मिल कर काम किया गया. इस वजह से इसमें यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी दोनों ही दृष्टिकोणों को समाया गया है.
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
संस्थापकों की संतुष्टि
मिनिएचर वंडरलैंड के संस्थापक गेरिट ब्राउन और फ्रेडेरिक ब्राउन इस मॉडल से बाहर खुश हैं. उनका कहना है कि एक महामारी के बीच में दो अलग-अलग महाद्वीपों और टाइम जोन में काम करना एक बड़ा दांव था लेकिन वो नतीजे को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हैं. (जूली ह्यूएनकेन)
तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance
8 तस्वीरें1 | 8
अक्टूबर 2023 से ही हैम्बर्ग स्टेशन और स्थानीय परिवहन नेटवर्क पर चाकू ले जाने पर प्रतिबंध लागू है. इसके बावजूद इस तरह का हमला होना, सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने हैम्बर्ग के मेयर पीटर चेंटशर को फोन कर घटना पर दुख जताया और संघीय सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मैर्त्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हैम्बर्ग से आई खबरें चौंकाने वाली हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं."
स्टेशनकासंचालनप्रभावित
हमले के बाद स्टेशन के चार ट्रैक अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए. हालांकि, रात भर में पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा कर लिए और ट्रैक दोबारा खोल दिए गए. जर्मन रेलवे ऑपरेटर डॉयचे बान ने एक बयान में कहा, "हम इस हमले से बहुत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं."
हिंसा के दाग मिटाने चले हैम्बर्गवासी
हैम्बर्ग में जी20 की बैठक के दौरान शहर विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की चपेट में था. दुनिया के नेताओं से ज्यादा शहर में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें सामने आयीं. अब स्थानीय लोग शहर की सफाई में जुट गये हैं.
तस्वीर: Reuters/F. Bimmer
हर दाग को मिटाना है
पूरे मनोयोग से सफाई कर रही ये महिला सड़क से हर दाग को मिटाने में जुटी है. शायद इन कोशिशों के जरिये नगरवासी जी20 सम्मेलन के दौरान हुई हिंसा की यादों को भुला देना चाहते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Stache
तोड़फोड़ के बाद साफ सफाई
हैम्बर्ग में सम्मेलन के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों की आंच में जले शहर को साफ करने कम से कम 20 हजार लोग झाड़ू पोंछा लेकर निकल पड़े. जर्मनी में इस तरह की हिंसा और तोड़ फोड़ आमतौर पर दिखायी नहीं देती.
तस्वीर: Reuters/F. Bimmer
हर तरफ विरोध के निशान
विरोध प्रदर्शन करने वालों ने रिहायशी इलाकों में घरों की दीवारों और दरवाजों पर भी नारे लिख दिये थे. खिड़कियों के सनब्लाइंड को साफ करते स्थानीय लोग.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Stache
हम भी हैं जोश में
जितनी ऊर्जा उपद्रवियों ने शहर में तोड़फोड़ में लगाई है, सफाई करने वाले भी उससे कम जोश में नहीं हैं. हर उम्र और वर्ग के लोगों ने सफाई में हिस्सा लिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Gateau
जर्मनी ऐसी हिंसा का आदी नहीं
जर्मनी में सड़कों पर प्रदर्शन नई बात नहीं लेकिन प्रदर्शन में हिंसा होना जरूर हैरान करता है. दंगाइयों ने सुपरमार्केट स्टोर और छोटी दुकानों को भी निशाना बनाया. कई दुकानों में लूटपाट की गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Andersen
हिंसा के बाद शांति
दो दिन के भारी उपद्रव के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए. दसियों हजार लोग अपने बच्चों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
तस्वीर: DW/J. Witt
पुलिसवालों की मुसीबत
सबसे ज्यादा परेशान पुलिसवाले हुए. पुलिस ने कहीं सख्ती तो कहीं नरमी से काम लेकर प्रदर्शनकारियों को संभाला. इन विरोध प्रदर्शनों में 76 पुलिसवाले भी घायल हुए. आमलोग और कितने प्रदर्शनकारी घायल हुए, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke
हैरान और नाराज जर्मन चांसलर
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करने के साथ ही पुलिसवालों से सहानुभूति भी जतायी. व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद उन्होंने शनिवार को ही पुलिस और दमकल विभाग के जवानों अधिकारियों से मिलने के लिए समय निकाला.
तस्वीर: Reuters/J. Buettner
8 तस्वीरें1 | 8
हैम्बर्ग के मेयर चेंटशर ने भी हमले को "चौंकाने वाला" बताया और पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने लिखा, "हमलावर हिरासत में है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
जर्मनी के गृह मंत्री अलेक्जेंडर डोब्रिंड्ट ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे "कायरतापूर्ण हमला" बताया. उन्होंने कहा, "ऐसे हमले हमारे समाज की शांति को खतरे में डालते हैं. मैं सभी पुलिसकर्मियों और आपातकर्मियों को उनके साहस और तत्परता के लिए धन्यवाद देता हूं."
पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल सबूतों को भी खंगाला जा रहा है.