1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना के फैलने के एक साल बाद वुहान में क्या हाल है

८ दिसम्बर २०२०

चीन के वुहान में बाजार खरीदारों से पटा पड़ा है. यहां खरीदार ताजी सब्जियां और जिंदा मछली, मेंढक और कछुए खरीदने के लिए आते हैं. करीब-करीब एक साल पहले यहीं से पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी फैली थी.

तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Celis

वुहान शहर में करीब एक साल पहले कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था. वायरस मछली और मीट बाजार से निकल कर पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. जबकि दुनिया के सभी देश वायरस को लेकर सतर्क हैं और इसके प्रसार को रोकने के तमाम उपाय अपना रहे हैं वहीं वुहान में जिंदगी सामान्य हो चुकी है. सब्जी और मछली विक्रेता नी गाउंजजेन कहते हैं, "मुझे डर नहीं है. आखिर डरने की क्या बात है?" गाउंजजेन और उनके जैसे अन्य दुकानदार जो मछली और अन्य पशुओं का मांस बेचते हैं, वे संकरी गली में ग्राहकों से सौदा कर रहे हैं, कई दुकानदार तो मास्क भी नहीं पहने हुए हैं. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में अब तक 6.75 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 15.45 लाख मौतें हो चुकीं हैं.

एक साल में बदल गई दुनिया

चीन ने 31 दिसंबर 2019 को डब्ल्यूएचओ को वुहान में "वायरल निमोनिया" के 27 मामलों के बारे में सूचित किया था. प्रशासन को जब पता चला कि कुछ मरीज डीलर और विक्रेता हैं तो उसने अगले ही दिन मछली और मांस के बाजार को बंद कर दिया था. वुहान में अगले कुछ महीनों के लिए सबसे सख्त लॉकडाउन लगाया गया और बाजारों को बंद कर दिया था. लोगों से भी घरों में ही रहने को कहा गया था. इन सब उपायों के बाद नतीजे वहां बेहतर हुए. वुहान में पिछले कुछ महीनों में स्थानीय स्तर पर वायरस के प्रसार का मामला नहीं दर्ज किया गया है.

वुहान के बाजार में इन दिनों क्रिसमस से जुड़े उत्पाद भी बिक रहे हैं. 27 साल के हु हांग कहते हैं, "मैं वास्तव में शॉपिंग और दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने के रोमांचक पलों को बहुत याद करता हूं." भीड़ से भरी सड़क पर विक्रेता फूल और गुब्बारे बेच रहे हैं. सड़क किनारे करतब दिखाने वाले भी अपना करतब का कार्यक्रम पेश कर रहे हैं दूसरी तरफ सड़क किनारे की दुकानों से संगीत की आवाज बाहर तक आ रही है.

दुनिया के बड़े शहरों का बुरा हाल

दुनिया के अन्य शहरों के मुकाबले वुहान में क्रिसमस और नए साल के पहले जैसा माहौल है वह बिल्कुल विपरीत है, कई बड़ी अर्थव्यवस्था वाले शहरों में इस तरह का माहौल नहीं देखने को मिल रहा है. अमेरिका की ही बात की जाए तो वहां स्वास्थ्य प्रणाली पर गंभीर दबाव है और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी और बुरा होना बाकी है. कई यूरोपीय देशों ने क्रिसमस के पहले बड़े आयोजन पर रोक लगा दी है ताकि वायरस दोबारा पीक स्तर पर ना पहुंच जाए.

चीन में वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में कोरोना की जांच जाती है. छोटे स्तर पर भी महामारी फैलने पर प्रशासन सतर्क हो जाता है और एक साथ हजारों लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाता है. आवासीय परिसरों के गेट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों के स्मार्टफोन पर स्वास्थ्य कोड की जांच करते हैं, पार्कों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए हैं जिसमें लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन ज्यादातर लोग सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करते हैं.

भले ही वुहान में जिंदगी सामान्य हो गई हो लेकिन दुकानदारों का कहना है कि बिक्री पहले की तरह नहीं है. बिक्री में गिरावट पर एक दुकानदार के मुताबिक, "हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. पिछले साल की तुलना में अब भी स्थिति बहुत खराब है."

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें