1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से तीन अरब जानवर प्रभावित

२८ जुलाई २०२०

एक शोध बताता है कि 2019-20 में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के कारण करीब तीन अरब जानवर या तो मारे गए या विस्थापित हो गए. 2019 के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयानक आग लगी थी कि जो कि इस साल की शुरूआत तक रही.

तस्वीर: Imago/D. Mariuz

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में साल 2019-20 की आग पर हुए एक शोध का कहना है कि इस भयानक आपदा के कारण करीब तीन अरब जानवर या तो मारे गए या फिर विस्थापित हो गए. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस आग को आधुनिक इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक कहा जा रहा है. शोध में शामिल ऑस्ट्रेलिया के कई विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों का कहना है कि आग के कारण 14.4 करोड़ स्तनधारी, 2.46 अरब सरीसृप, 18 करोड़ पक्षी और 5.1 करोड़ मेंढक प्रभावित हुए. हालांकि शोध में यह जानकारी नहीं दी गई कि आग के कारण कितने जानवर मारे गए.

शोध के एक लेखक क्रिस डिकमैन के मुताबिक आग से बचने वाले जानवरों की संभावनाएं बहुत अधिक नहीं थीं ऐसा भोजन, शरण और शिकारियों से सुरक्षा की कमी के कारण हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 2019 के मध्य में लगी आग के कारण 1,15,000 वर्ग किलोमीटर के जंगल और झाड़ जल गए. इस आग में  30 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों मकान जलकर राख हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के आधुनिक इतिहास में यह जंगल की आग सबसे लंबे दौर तक चलने वाली आग थी, वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को इस संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

आग के कारण ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ.तस्वीर: Imago/B. Xuefei

इससे पहले जनवरी में हुए एक शोध में अनुमान जताया गया था कि आग से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में एक अरब के करीब जानवर मारे गए. लेकिन ताजा शोध के लिए वैज्ञानिकों ने पूरे महाद्वीप में आग के क्षेत्र का सर्वे किया. सर्वे के नतीजे अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं और अंतिम नतीजे अगस्त महीने के आखिर तक आने की उम्मीद है. लेकिन शोध के लेखकों का कहना है कि प्रभावित तीन अरब जानवरों की संख्या में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है.

वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के ऑस्ट्रेलिया शाखा के प्रमुख डर्मट ओ गोरमैन के मुताबिक, "अंतरिम निष्कर्ष चौंकाने वाले हैं. दुनिया में कहीं और ऐसी घटना के बारे में सोचना मुश्किल है जिसमें इतने सारे जानवर मारे गए या विस्थापित हुए." उनके मुताबिक, "यह आधुनिक इतिहास में सबसे भयानक जंगल की आग में से एक है."

वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम लंबा खिंच रहा है और यह खतरनाक होता जा रहा है. सर्दी का मौसम छोटा होने के कारण जंगलों की आग पर रोकथाम का काम नहीं हो पा रहा है.

एए/आरपी (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें