अफ्रीकी नेताओं ने किया मुक्त व्यापार समझौता
८ जुलाई २०१९
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
अफ्रीका की कुछ सकारात्मक तस्वीरें
अफ्रीका की कुछ सकारात्मक तस्वीरें
'एव्रीडे अफ्रीका' एक फोटो संग्रह है जो अकसर पश्चिमी मीडिया द्वारा दिखाए जाने वाले अफ्रीका से अलग तस्वीर उकेरता है. डीडब्ल्यू ग्लोबल मीडिया फोरम ने फोटोग्राफी के इस काम की सराहना की है.
बैले डांस यहां भी होता है
ब्रायन ओटेएनो की तस्वीर 'डांसिग इन द स्ट्रीट्स' उनकी किबेरा स्टोरीज सीरीज का हिस्सा है. इसमें उन्होंने नैरोबी के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती किबेरा के अलग-अलग सुंदर लम्हों को दिखाया है. यहां लड़कियों के लिए जिंदगी अपेक्षाकृत ज्यादा कठिन है क्योंकि उन पर अकसर हमले होते रहते हैं. इस तस्वीर में 16 साल की बेहतरीन नृत्यांगना एल्सी हैं.
मोटरसाइकिल पर दुल्हनें
नए शादीशुदा जोड़ों का एक समूह बेनी की कच्ची सड़कों पर जा रहा है. बेनी कॉन्गो में स्थित है. ये तस्वीर ली उवेरा ने ली है. उनकी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर 'मोटरसाइकिल मैरिज' के नाम से उपलब्ध है.
शह और मात
मुस्तफा सईज हरगेसिया सोमालिया में रहते और काम करते हैं. उनकी ली इस तस्वीर में बाईं तरफ महद और दाईं तरफ मोहम्मद सोमालियाई फेडरेशन चैंपियशिप के फाइनल में शतरंज खेल रहे हैं. दोनों शह और मात के खेल में उलझे हैं. आखिर में महद ने यह मैच जीता था.
पानी के बीच
सैम वॉक्स तंजानिया में काम करते हैं. वे वहां के लोगों, जगहों और उनकी संस्कृति की कहानियों को साझा करते हैं. वे वॉटर एड और एव्रीडे एजुकेशन जैसी संस्थाओं के साथ काम कर रहे हैं. अपनी इस तस्वीर के बारे में उन्होंने लिखा, "हम खारे पानी से बने हैं, एकदम शुद्ध और एकदम शांत. शाम के समंदर की तरह."
उभरते हुए सिनेमा के सितारे
एडवर्ड एक्वालु ने युगांडा के कंपाला में आने वाले समय के सिनेमा सितारों को तलाश लिया. अपनी तस्वीर के साथ वे लिखते हैं कि अफ्रीका के इतिहास में एक ऐसा समय था जब अधिकांश तस्वीरें युद्ध, गरीबी और बीमारियों की ही हुआ करती थीं. अब चीजें बदल रही हैं. ये कहानियां भी अफ्रीकियों द्वारा सुनाई गई हैं. वे एव्रीडे अफ्रीका का हिस्सा बनकर खुश हैं.
बालों का मुकाबला
नाइजीरियाई फोटोग्राफर यगादी एमेज इंस्टाग्राम पर 1,40,00 फॉलोवर्स वाली एक कम्युनिटी को संभालती हैं. उनकी अधिकांश कहानियां अफ्रीकी महिलाओं और उनकी हेयरस्टाइल के बारे में होती हैं. वे अपने काम के लिए तंजानिया, जांबिया, घाना, गैबन, लाइबेरिया और युगांडा घूमती रहती हैं.
ट्रायल से पहले
टॉम सातर नाइजीरिया के एक डॉक्यूमेंट्री फॉटोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. उनके काम को दुनिया भर में सराहा जाता है. नाइजीरिया के अबुजा की ये फोटो एक भविष्य की वकील को दिखा रही है जो परीक्षा देने जा रही है. एव्रीडे अफ्रीका के दूसरे फोटोग्राफरों की तरह वे भी अफ्रीका के सामान्य जीवन को लोगों के सामने रखना चाह रहे हैं.
पार्टी मूड
जिंबाब्वे के बहुत से लोगों की तरह गैस स्टेशन या बैंक के सामने खड़ा ना होकर ये युवा लड़के अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं. मैटेरियल कल्चर नाम के इस ग्रुप में देश के दूसरे सबसे बड़े बुलावायो शहर के कई युवा लोग हैं. यह तस्वीर जिन्यांगे ऑन्टोनी ने ली है जो वहीं रहते और काम करते हैं.
पारिस्थितिक संकट
माहेदेर हेलेसियालसी ने जलकुंभी के बीच से रास्ता बना रहे आदमी की तस्वीर ली है. इथियोपिया की ताना झील में यह जलकुंभी बहुत तेजी से फैलती है और पानी की जैव विविधता को नुकसान पहुंचाती है. आदिस अबेबा में रहने वाले माहेदेर के लिए पर्यावरणीय परिवर्तनों की तस्वीर लेना बेहद पसंद है.
सड़क किनारे बातचीत
घाना के नाना कोफी एक्वाह अपने काम के सिलसिले में पूरे महाद्वीप में घूमते हैं. उन्होंने यह तस्वीर 'शेकिंग हैंड्स' बुर्कीना फासो के तंगीन दस्सोरी में ली थी. छोटी सी दूरी तय करने में समय कैसे लगता है, यह उन्होंने बताया है. जैसे कोई एक अभिवादन करता है, दूसरा उससे बात करने लगता है. लोग पूछते हैं कि आपकी तबीयत कैसी है, बीवी बच्चे कैसे हैं और काम धंधा कैसा चल रहा है और वे उनके जवाब भी सुनते हैं.