1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

अग्निपथ: अग्निवीरवायु के लिए रिकॉर्ड संख्या में आवेदन

७ जुलाई २०२२

भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ भर्ती के तहत अग्निवीरवायु के लिए साल 2022 के बैच में योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. वायु सेना को इसके लिए रिकॉर्ड 7,49,899 आवेदन मिले हैं.

तस्वीर: Sonu Mehta/Hindustan Times/IMAGO

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अग्निपथ योजना के लिए सीधे वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया. 5 जुलाई को यह आवेदन प्रक्रिया खत्म हुई और वायु सेना ने अपने ट्वीट में बताया है कि उसे अग्निवीर योजना में कुल 7,49,899 आवेदन मिले, जो कि इससे पहले तक किसी भी भर्ती चक्र में अधिकतम आवेदन 6,31,528 की तुलना में कहीं अधिक है. 

रिपोर्टों के मुताबिक यह उन सैन्य उम्मीदवारों के लिए एक बार का मौका है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी में दो साल गंवाए हैं. कोविड के कारण तीनों सेनाओं में कोई भर्ती नहीं हुई थी. इसलिए, सरकार ने उम्मीदवारों को दो साल की छूट दी है. पहले यह 21 साल थी. अब 23 वर्ष तक के उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था.

वायुसेना में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अब सभी आवेदकों को चयन परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा. वायुसेना अग्निवीरवायु कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा 25 जुलाई 2022 से आयोजित होने वाली है. चुने गए गए उम्मीदवारों को 1 दिसंबर 2022 को पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा और उम्मीदवारों का नामांकन 11 दिसंबर 2022 को होगा.

अग्निपथ योजना: हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों से नुकसान की भरपाई की तैयारी

वायुसेना में ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलने के सिर्फ चार दिनों में उसे 90,000 से ज्यादा आवेदन मिले थे. वायु सेना 2022 के लिए 3,500 अग्निवीरवायु की भर्ती करेगी. अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा और अधिकतम 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में उपयुक्त ट्रेड में समायोजित किया जाएगा.

इस बीच थल सेना ने भी अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना जारी कर दी है. नौसेना में भी इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी है.

अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थेतस्वीर: Satyajit Shaw/DW

इस बीच मीडिया रिपोर्टों में भारतीय नौसेना के अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पहले बैच में 20 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं होंगी. उन्हें नौसेना के विभिन्न विभागों में तैनात किया जाएगा. नौसेना में साल 2022 में 3000 अग्निवीर को शामिल किया जाएगा और 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती होने से उनकी संख्या 600 हो जाएगी.

अग्निपथ योजना का ऐलान 14 जून को किया गया था. सेना में चार साल भर्ती के प्रावधान को लेकर नौजवानों ने बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था. इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को इस साल के लिए 23 साल कर दिया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें