1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

भारत: डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज बेहाल

२१ अगस्त २०२४

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद से देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज बिना इलाज के अस्पतालों से लौट रहे हैं.

दिल्ली के एम्स के बाहर मरीज
दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाहर मरीज इलाज का इंतजार करते हुएतस्वीर: Anushree Fadnavis/REUTERS

दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीज कतार में खड़े हैं, जबकि 12 अगस्त से लगातार चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के कारण हजारों मरीज बिना इलाज के लौट चुके हैं. दिल्ली के अस्पतालों में ओपीडी सेवा लगभग ठप्प हैं.

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर खड़ी ओरेसा खातून को डर है कि उनका बेटा इलाज के बिना मर सकता है. दिल्ली ही नहीं कई राज्यों के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की हड़ताल का यह दूसरा सप्ताह है. डॉक्टरों ने गैर-जरूरी सेवाएं रोक दी हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से वे अपनी साथी के लिए इंसाफ और कार्य स्थल पर अपनी बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली में 16 अग्सत को विरोध प्रदर्शन करते डॉक्टरतस्वीर: Manish Swarup/AP Photo/picture alliance

इलाज के लिए भटक रहे मरीज

65 साल की खातून पिछले दस दिनों से सरकारी अस्पताल एम्स में अपॉइंटमेंट के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से उन्होंने कहा, "उसकी हालत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है." खातून का 30 साल का बेटा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है और पिछले चार वर्षों से बिस्तर पर है.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह हड़ताल अच्छी है या बुरी. मुझे बस यही डर है कि जब तक अपॉइंटमेंट की तारीख आएगी, तब तक मेरा बेटा मर जाएगा."

कोलकाता रेप मामले पर क्या चाहते हैं डॉक्टर

गुस्से में डॉक्टर, मरीजों का लंबा इंतजार

एम्स के पास अंडरपास में मरीज अक्सर कतार में खड़े रहते हैं, जो उन्हें चिलचिलाती गर्मी या तेज बारिश से बचने का सहारा देता है. डॉक्टर से मिलने के लिए उन्हें लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है - लेकिन हड़ताल ने स्थिति को और बदतर बना दिया है.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को 31 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है.

महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद देशभर के कई शहरों में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल शुरू कर दी, जिससे गैर-जरूरी सेवाएं बाधित हो रही हैं. महिला डॉक्टर के साथ जो वारदात हुई उसके विरोध में आम लोग भी सड़क पर उतर आए और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग करने लगे.

लेकिन विरोध प्रदर्शनों से खातून जैसे लोगों को भारी नुकसान हुआ है, जो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज चाहते हैं, क्योंकि निजी अस्पताल में इलाज कराना उनकी पहुंच से बाहर है.

उत्तर प्रदेश से आई सरिता देवी इस बात से परेशान हैं कि उनके पति का इलाज नहीं हो पा रहा है. देवी के पति एक दिहाड़ी मजदूर हैं और उनके पैर में ट्यूमर है. 35 साल की देवी ने रोते हुए कहा, "डॉक्टर फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम एक जगह से दूसरी जगह भाग रहे हैं. मेरा पति रात में दर्द से रोता है, लेकिन मैं असहाय हूं."

एम्स में इलाज के लिए दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में मरीज आते हैंतस्वीर: Ab Rauoof Ganie/DW

डॉक्टरों की क्या है मांग

डॉक्टर कार्य स्थल पर अपनी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय संरक्षण अधिनियम की मांग कर रहे हैं. इस बिल को 2022 में लोकसभा में पेश किया गया था. इस बिल का मकसद डॉक्टर्स के साथ हिंसा को परिभाषित करना और ऐसा करने वाले शख्स के लिए दंड देने का प्रावधान करना है.

भारत में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा एक बड़ी समस्या है. 1.4 अरब की आबादी वाले देश में 2022 में औसतन प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं.

35 साल की रोजी खातून के पति पेट के कैंसर से पीड़ित हैं, उनका मानना है कि मौजूदा हड़ताल "अनुचित" है. वह कहती हैं. "मुझे नहीं पता कि हड़ताल कब तक चलेगी. सीनियर डॉक्टर अस्पताल नहीं आ रहे हैं."

अपने पति के बगल में बैठी रोजी खातून कहती हैं, "जब हम मदद मांगते हैं, तो वे हमें चुप रहने के लिए कहते हैं. यह हड़ताल वाजिब नहीं है. लोग मर रहे हैं. इतने सारे मरीजों को तकलीफ में छोड़ देने के बाद यह हड़ताल कैसे जारी रह सकती है?"

एए/वीके (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें