दुनिया में पहली बार एयर इंडिया ने की सबसे बड़ी डील
१५ फ़रवरी २०२३
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने विमानों का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है. एयर इंडिया ने कुल 470 विमानों की खरीद पक्की की है. यह विमानन इतिहास की सबसे बड़ी डील बन गई है. इस सौदे पर मोदी ने बाइडेन और माक्रों से बात की.
विज्ञापन
एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से रिकॉर्ड 470 जेट्स के लिए सौदों की घोषणा की. इस खरीद के साथ ही एयर इंडिया ने विमानन उद्योग में इतिहास रच दिया है. इससे पहले अमेरिकन एयरलाइंस ने एक दशक पहले एक साथ 460 विमानों का ऑर्डर दिया था.
टाटा समूह ने विमानन दिग्गज बोइंग और एयरबस से खरीद का करार किया है. भारतीय समूह टाटा संस के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह फ्रांस की एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस से 250 विमान और उसकी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी बोइंग से 220 विमान खरीदेगी.
कितनी बड़ी है डील
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, "यह ऑर्डर एयर इंडिया की महत्वाकांक्षा को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है." उन्होंने कहा, "ये नए विमान एयरलाइन के बेड़े का आधुनिकीकरण करेंगे और वैश्विक नेटवर्क में नाटकीय रूप से इसका विस्तार करेंगे."
एयर इंडिया ने कहा कि नए विमानों की पहली खेप 2023 के मध्य में प्रवेश करेगी, जबकि ऑर्डर का बड़ा हिस्सा 2025 तक पूरा हो जाएगा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पूरे 470 विमानों के सौदे की कीमत 70 से 80 अरब डॉलर के बीच होगी.
सौदे पर नेताओं ने दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौते को "ऐतिहासिक" बताया और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर इस पर चर्चा की. बाइडेन ने कहा, "मुझे आज एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते और खरीद की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है." बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर वे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध को और गहरा करने की उम्मीद कर रहे हैं.
मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों से एयर इंडिया और एयरबस के बीच हुए सौदे पर वर्चुअल बैठक की. मोदी ने माक्रों से बातचीत में कहा, "यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहराते संबंधों के साथ-साथ, भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सफलताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाती है. आज हमारा नागरिक उड्डयन क्षेत्र भारत के विकास का अभिन्न हिस्सा है. नागरिक उड्डयन को मजबूत करना हमारी राष्ट्रीय अवसंरचना रणनीति का एक महत्वपूर्ण पहलू है."
विज्ञापन
विश्व बाजार पर एयर इंडिया की नजर
मोदी के साथ वर्चुअल बैठक में माक्रों ने कहा, "यह उपलब्धि दर्शाती है कि एयरबस और उसके सभी फ्रांसीसी साझेदार भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वे नए क्षेत्रों को विकसित करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं."
माक्रों ने इस समझौते को भारत-फ्रांस के गहरे रणनीतिक रिश्ते में मील का पत्थर करार दिया. चंद्रशेखरन ने कहा कि एयरबस और टाटा बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही हैं और भविष्य में किसी समय वाणिज्यिक विमान निर्माण देश में लाने की महत्वाकांक्षा भी शामिल है.
टाटा को कौन से विमान मिलेंगे
टाटा के चेयरमैन ने कहा कि एयरबस को दिए ऑर्डर में 210 A320 नियो नैरोबॉडी विमान और 40 ए 350 बड़े आकार के एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल एयर इंडिया लंबी दूरी की उड़ानों के लिए करेगी.
वहीं बोइंग एयर इंडिया को 190 737 मैक्स, 787 के 20 ड्रीमलाइनर्स विमान और 10 विमान 777एक्स श्रेणी के इस डील में सप्लाई करेगी. एयरबस के एक अधिकारी ने कहा कि अन्य 25 एयरबस जेट को लीज पर देने के साथ कुल अधिग्रहण 495 विमान तक पहुंच गया है.
एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्बल विल्सन कंपनी को विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में अपनी प्रतिष्ठा दोबारा हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वे पुराने बेड़े और खराब सेवा के साथ एक सुस्त एयरलाइन की छवि को बदलने पर काम कर रहे हैं.
बड़ा बाजार बन रहा है भारत
स्वतंत्र विमानन सलाहकार बरट्रांड ग्रेबोव्स्की के मुताबिक "यह उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन के बाजार में हाल की उथल-पुथल को देखते हुए वैकल्पिक विकास बाजार भारत है."
साथ ही उन्होंने कहा, "भारत एक मजबूत राजनीतिक संकेत भी भेज रहा है कि वह ऐसे समय में पश्चिम देशों से जुड़ा रहना चाहता है जब वह रूस पर पश्चिम के प्रतिबंधों पर अस्पष्ट दिखाई दे रहा है."
बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी सौदे पर कहा है कि इससे नई नौकरियां पैदा होंगी. दरअसल एयरबस को इंजन देने वाली रॉल्स रॉयस भी इस सौदे में शामिल है.
रिकॉर्ड ऑर्डर का उद्देश्य एयर इंडिया को बड़ी वैश्विक एयरलाइनों की लीग में लाना है और इसे ऐसे समय में योजना निर्माताओं और सप्लायरों के लिए एक प्रभावशाली ग्राहक बनाना है जब देश के घरेलू बाजार में कोविड-19 के बाद यात्रा में भारी उछाल देखा जा रहा है.
एए/वीके (एपी, रॉयटर्स)
दुनिया की सबसे लंबी विमान यात्राएं
सिंगापुर एयरलाइंस ने सबसे लंबी फ्लाइट का एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखिए दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान यात्राएं.
तस्वीर: Singapore Airlines
सिंगापुर से नेवार्क
सिंगापुर से अमेरिकी शहर नेवार्क की 16,737 किलोमीटर की उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की यह फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट है. अक्टूबर में शुरू हुई यह फ्लाइट नॉन स्टॉप 17 घंटे 25 मिनट में यह सफर तय करती है.
तस्वीर: Singapore Airlines
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को
दूरी के लिहाज से यह दूसरा लंबा एयरलाइन रूट है. 15,140 किलोमीटर लंबा यह रूट एयर इंडिया की फ्लाइट हिंद और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए पूरा करती है. 1,000 किलोमीटर एक्स्ट्रा होने के बावजूद एयर इंडिया के पायलट बेहद ऊंचाई पर मिलने वाली जेट स्ट्रीम का फायदा उठाते हुए उड़ान 15-16 घंटे में पूरी कर लेते हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa
दोहा-ऑकलैंड
2017 में कतर की राजधानी दोहा से ऑकलैंड के लिये कतर एयरवेज की फ्लाइट निकली. 14,539 किलोमीटर यह दूरी 16-17.30 घंटे में पूरी होती है.
तस्वीर: Airbus S.A.S. Photo by master films/A. Doumenjou
पर्थ से लंदन
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटस ने मार्च 2018 में पर्थ से लंदन की सीधी उड़ान शुरू की. यह सफर कुल 14,498 किलोमीटर लंबा है. दूरी के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी उड़ान है. यात्रा 17 घंटे 20 मिनट में पूरी होती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Wood
दुबई से ऑकलैंड
दुबई से न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड की एमिरेट्स की डायरेक्ट फ्लाइट 14,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह फ्लाइट 16 से 17.15 घंटे आकाश में रहती है.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Behrouz Mehri
लॉस एंजेलेस से सिंगापुर
यूनाइटेड एयरलाइंस को यह 14,114 किलोमीटर का सफर तय करने में 15 घंटे 15 मिट से लेकर 17 घंटे 55 मिनट का समय लग जाता है. 27 अक्टूबर 2017 को शुरु हुआ सफर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Faerberg
डलास से सिडनी
क्वांटस एयरलाइंस का विमान 13,799 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 50 मिनट से लेकर 17 घंटे 10 मिनट का समय लेता है. 29 सितंबर 2014 से शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: dapd
सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर
सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान इस सफर में 16 घंटे 30 मिनट से लेकर 17 घंटे 20 मिनट का समय लेते हैं. 2016 में शुरू हुई यात्रा.
तस्वीर: Airbus S.A.S. 2016/photo: MasterFilms, H. Gousse
जोहानिसबर्ग से अटलांटा
डेल्टा एयरलाइंस का विमान 13,582 किलोमीटर का सफर 16 घंटे 3 मिनट से 16 घंटे 55 मिनट में पूरी करता है. 1 जून 2009 में शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Goldman
अबू धाबी से लॉस एंजेलेस
एतिहाद एयरवेज का विमान 13,473 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 35 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट का वक्त लेता है. पहली बार यात्रा 1 जून 2014 को हुई थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
दुबई से लॉस एंजेलेस
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,391 किलोमीटर का सफर 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है. 26 अक्टूबर 2008 में पहली बार हुई थी यात्रा.
तस्वीर: Karim Sahiba/AFP/Getty Images
जेद्दा से लॉस एंजेलेस
सऊदिया एयर का विमान 13,381 किलोमीटर लंबा सफर पूरा करने में 16 घंटे 10 मिनट से 16 घंटे 40 मिनट का समय लेता है. 31 मार्च 2014 में सेवा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/landov
दोहा से लॉस एंजेलेस
कतर एयरवेज का विमान 13,338 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी कर लेता है. 1 जनवरी 2016 से यात्रा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/epa/Stringer
टोरंटो से मनीला
13,230 किलोमीटर लंबी उड़ान भरने में फिलीपींस एयरलाइंस को 15 घंटे 30 मिनट से लेकर 16 घंटे 30 मिनट तक लग जाते हैं. 16 दिसंबर 2017 को सेवा शुरू हुई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
वैंकूवर से मेलबर्न
एयर कनाडा का विमान 13,115 किलोमीटर का यह रास्ता 15 घंटे 40 मिनट से लेकर 15 घंटे 50 मिनट में पूरा करता है. 1 दिसंबर 2017 को यह सफर शुरू हुआ.
तस्वीर: Star Alliance
दुबई से ह्यूस्टन
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,115 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 15 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट में पूरी कर लेती है. 3 दिसंबर 2007 को यह यात्रा पहली बार की गई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T.Scholz
दुबई से सैन फ्रांसिस्को
12,012 किलोमीटर का यह सफर एमिरेट्स एयरलाइंस का जहाज 15 घंटे 50 मिनट से 16 घंटे 15 मिनट में पूरा करता है. 15 दिसंबर 2008 को यह सेवा पहली बार शुरू हुई.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Jose Sanchez
डलास से हांग कांग
अमेरिकन एयरलाइंस को 13,044 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 20 मिनट से 17 घंटे पांच मिनट तक का समय लगता है. यह सेवा 11 जून 2014 को शुरू हुई.
तस्वीर: AP
सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट
जो देश जितना बड़ा होगा उसकी डोमेस्टिक फ्लाइट का रूट भी उतना ही बड़ा होगा. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गलती करेंगे. सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट फ्रांस की है, पेरिस से हिंद महासागर में ला रियूनियन तक. 9,348 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कई फ्रांसीसी एयरलाइन कंपनियां नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ाती हैं.