कब तक चलेगा एयर बीएनबी का जादू?
१६ अगस्त २०१८चाहे जमीन के नीचे बिल्कुल बंद जगह हो, चक्कर दिलाने वाली ऊंचाई या फिर घुप्प अंधेरा, रोमांचित करने वाले होटलों की बड़ी मांग रहती है. देखिए यूरोप के हैरतअंगेज होटल.
यूरोप के हैरतअंगेज होटल
चाहे जमीन के नीचे बिल्कुल बंद जगह हो, चक्कर दिलाने वाली ऊंचाई या फिर घुप्प अंधेरा, रोमांचित करने वाले होटलों की बड़ी मांग रहती है. इनमें से सारे रोमांटिक हो, यह जरूरी तो नहीं लेकिन फिर भी इनमें रहना यादगार जरूर होता है.
जमीन के अंदर एक रात
स्वीडन की एक खाली हो चुकी चांदी की खदान एक होटल है. इसमें मेहमान जमीन से 155 मीटर यानी करीब 500 फीट नीचे रह सकते हैं. नीचे जाने वाला एलिवेटर करीब पांच मिनट में आपको आपके कमरे तक पहुंचा देगा.
चांदी की खदान के भीतर
जमीन के नीचे यहां पूरे साल तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहता है और चारों तरफ घुप्प अंधेरा है. कमरे में हीटर, लैंप और दूसरी चीजें हैं लेकिन फिर भी कमजोर दिल वालों के लिए यहां रहना ठीक नहीं.
ट्रोजन घोड़े के भीतर
असली ट्रोजन घोड़ा तो ग्रीस से आया था लेकिन लकड़ी से बनी उसकी प्रतिकृति बेल्जियम में लीग के पास देखी जा सकती है. मेहमान इस पहिए वाले मगर स्थिर घोड़े के अंदर रात गुजारते हैं.
घोड़े के पेट में
विशाल घोड़े के अंदर जो है उसका अंदाजा बाहर से नहीं होता. सैनिकों की जगह यहां कमरा है जिसमें एक पूरा परिवार रह सकता है. यह ला बालाडे डेस ग्नोम्स का हिस्सा है जो इसी तरह की परिकथाओं पर आधारित अन्य नौ कमरे भी मेहमानों को रहने के लिए देता है.
किले में एक रात
यहां पहले हथियार और गन पाउडर का भंडार होता था. समंदर में आने वाली नावों को यहीं से तोप का निशाना बनाया जाता था लेकिन अब मेहमानों का स्वागत किया जाता है. स्पिटबैंक फोर्ड दक्षिण इंग्लैंड में सागर तट से 1 नॉटिकल माइल दूर है. यह 140 साल पुराना है.
किले के भीतर
हार्बर तक पहुंचने से रोकने के लिए किले में सैनिक तैनात रहते थे. 2009 में इसे फिर से सजाया संवारा गया लेकिन अब भी इसकी दीवारें 20 मीटर से ज्यादा मोटी हैं. यह दुनिया का सबसे सुरक्षित होटल है.
शिपिंग कंटेनर में पूरी रात
बाल्टिक सागर के तट पर जर्मनी के वार्नमुंडे के डॉक इन होटल में एक और समुद्री अनुभव से दो चार हुआ जा सकता है. यहां मेहमानों को शिपिंग कंटेनर में रखा जाता है जिनका आकार करीब 12 वर्ग मीटर है. अगर ये छोटा लगे तो होटल के पास दूसरे कमरे भी हैं जो दो कंटेनरों को जोड़ कर बनाए गए हैं.
कंटेनर के भीतर
यह हॉस्टल इसी साल वसंत के मौसम में शुरू हुआ है और इसका मकसद रोमांच की तलाश में भटक रहे युवाओं को लुभाना है. कई बिस्तरों वाले कमरे में एक रात गुजारने की कीमत महज 1500 रुपये है. .
एक रात क्रेन में
अगर आप ऊंचाई से डरते हैं तो फिर एम्सटर्डम का यह होटल आपके लिए नहीं है. क्रेन होटल फराल्डा के तीन सुइट में मेहमान जमीन से करीब 50 मीटर ऊपर एक क्रेन में रहते हैं.
क्रेन के भीतर
अंदर मेहमान उसी जगह सोते हैं जहां से पहले क्रेन को ऑपरेट किया जाता था. खराब मौसम में इसमें रुकना खासतौर से रोमांचक है. जब हवा उठती है तो हिलता क्रेन आपको चैन से सोने नहीं देगा.