डेटिंग ऐप्स लॉकडाउन में फलफूल रहे हैं...अब सिर्फ किसी से जुड़ने के लिए नहीं बल्कि हल्की फुल्की बातचीत के लिए भी इनका इस्तेमाल हो रहा है. इस दौर में कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोग अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं.
विज्ञापन
18 साल के रोड्रिगो ने कभी डेटिंग ऐप पर जाने के बारे में सोचा नहीं था लेकिन लॉकडाउन के उदास महीनों ने उन्हें डेटिंग ऐप पर जाने को मजबूर कर दिया. रोड्रिगो कहते हैं, "शुरूआत में हम लोगों ने अपने आप से कहा कि संकट पार हो जाएगा, हमें थोड़ा धीरज रखना होगा. लेकिन जब अस्थायी स्थायी हो जाता है, तो आपको नई चीजों की कोशिश करनी होगी."
वे आगे कहते हैं कि स्कूल ऑनलाइन हो गया है और दोस्तों के साथ बाहर जाने का विकल्प बहुत सीमित है. वे कहते हैं, "मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अपना पूरा जीवन अपने माता-पिता के साथ बिता रहा हूं." रोड्रिगो अब हर दिन डेटिंग ऐप पर जाते हैं. किसी के साथ रिश्ते बनाने के रोमांच के अलावा अब डेटिंग ऐप हैंग आउट के लिए स्थान बन गया है.
ऐप पर उनके सह उम्र के चार दोस्त हैं और वे रोजाना चैटिंग करते हैं. वे कहते हैं, "महामारी के तनाव और हताशा से राहत" का यह एक तरीका है. रोड्रिगो लंबी सांस लेने के बाद कहते हैं, "अब हमारे पास यही बचा है." खासतौर पर पुर्तगाल में पिछले महीने दोबारा लॉकडाउन लग गया.
मैच, वह समूह जिसमें टिंडर, हिंज, मीटिक जैसे डेटिंग ऐप शामिल हैं, का कहना है कि उसने 2020 की आखिरी तिमाही में 10 लाख से ज्यादा यूजर जोड़े. फ्रांस के 19 साल के छात्र सेबास्टियन कहते हैं, "यह घिसा-पिटा लगता है लेकिन इसने मुझे डूबने से बचाए रखा. जब हम कॉलेज, बार और रेस्तरां नहीं जा सकते हैं तो पूरा दिन खुद से ही बिताते हैं. यह डरावना है."
ऐसे लोगों को कम मिलता है प्यार
क्या आप सिंगल हैं? हो सकता है इसकी वजह हो आपका स्मार्ट होना. स्टडी कहती हैं कि जीनियस लोगों को प्यार होने की संभावना दूसरों से कम होती है.
तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs
ऐसे रह जाते हैं पीछे
स्मार्ट लोग जानते हैं कि पार्टनर चुनते वक्त सिर्फ शक्ल नहीं देखनी चाहिए. तो वे लोग संभावित पार्टनर की हर बात का विश्लेषण करते हैं और रह जाते हैं पीछे.
तस्वीर: Fotolia
वही चाहिए या नहीं चाहिए
जीनियस लोग जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. उससे कम पर समझौते को वे लोग राजी नहीं होते. इस वजह से उन्हें कभी कमतरी का अहसास नहीं होता. लेकिन वे अकेले रह जाते हैं.
तस्वीर: Aleksandar Todorovic - Fotolia
मोलतोल
जीनियस लोग जानते हैं कि ज्यादातर रिश्ते नाकाम हो जाते हैं. इसलिए वे अक्सर गंभीर रिश्तों के पीछे नहीं भागते. उनके लिए कमिटमेंट थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
तस्वीर: Colourbox/Syda Productions
जीनियस से नहीं जमती
स्मार्ट लोग स्मार्ट पार्टनर तलाश रहे होते हैं. और अक्सर दो स्मार्ट लोगों की इसलिए नहीं जमती क्योंकि वे एक-दूसरे को लेकर सहज नहीं हो पाते.
तस्वीर: Fotolia/Elnur
सावधानी ही सुरक्षा
जीनियस लोगों में खतरों को भांपने की क्षमता ज्यादा होती है. किसी से मिलने में, डेटिंग पर जाने में या किसी खास रिश्ते में क्या खतरे हो सकते हैं, वे पहले भांप जाते हैं और पीछे हट जाते हैं.
तस्वीर: imago/Peter Widmann
कहीं तो होगा
विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि ये वजहें लोगों को हतोत्साहित करती हैं. जीनियस लोगों को भी कोई न कोई मिलता जरूर है. देर है पर सवेर भी है. और लोग प्यार से डरते क्यों हैं, जानने के लिए ऊपर लिखे "और" पर क्लिक करें.
तस्वीर: Colourbox/E. Marongiu
6 तस्वीरें1 | 6
डेटिंग ऐप पर पहले टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं और उसके बाद वीडियो चैट होते हैं. कोरोना महामारी के दौरान डेटिंग ऐप्स पर वीडियो चैटिंग सुविधा पर बहुत जोर दिया गया है. स्पेन की रहने वाली 31 साल की एना ने 24 घंटे के भीतर टिंडर पर अपना साथी ढूंढ लिया. उसके बाद से ही दोनों कपल हैं.
एना कहती हैं, "2020 के आखिरी दिनों में मैंने खुद को समझाया कि कुछ दिनों के लिए कोशिश करके देखते हैं. मैंने यह कहते हुए इसका इस्तेमाल किया कि कि अगर बातचीत से मुझे असहज महसूस होती है या मेरे लायक कोई नहीं मिलता है तो मैं यह छोड़ दूंगी."
दुनिया के दूसरी ओर टोक्यो में 32 साल की एंब्रोएजी अब तक खुशकिस्मत नहीं बन पाई हैं. वे बाहर जाकर लोगों से मिलने का खतरा नहीं उठाना चाहती हैं. वे कहती हैं, "मुझे वास्तव में ऑनलाइन प्यार पाने की उम्मीद नहीं है. लेकिन असल जीवन में तो बिल्कुल नहीं है." वे कहती हैं जब वे घर से बाहर जाती हैं तो मास्क लगाती हैं और बिना मेकअप के ही जाती हैं.
प्यार कैसे होता है, इसका सही जवाब तो किसी के पास नहीं. लेकिन मनोविज्ञानियों की मानें तो कई शोध इसके कुछ कारण जरूर गिनाते हैं. आइए देखें, दूसरों को आप में ऐसा क्या दिखता है जिससे वे आपकी ओर आकर्षित होते हैं.
तस्वीर: Colourbox
जैसे तुम, वैसी मैं
कहा तो ये भी जाता है कि विपरीत गुणों के लोग एक दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं. लेकिन कई विशेषज्ञ आज मानते हैं कि ऐसे लोग जिनके व्यक्तित्व मिलते जुलते हों, कई सारे शौक, पसंद-नापसंद समान हो, उनकी जोड़ी बनने की संभावना ज्यादा पायी गयी है.
तस्वीर: Imago/E. Umdorf
एक सी गंध
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया की एक स्टडी में पाया गया कि महिलाओं को महीने के अपनी फर्टाइल अवधि में पुरुषों के पसीने की गंध के आधार पर उनके सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टीरॉन के स्तर का पता चलता है. इसके आधार पर वे किसी पुरुष को ज्यादा आकर्षक पाती हैं. ऐसी ही प्रतिक्रिया कई बार चौड़े जबड़े वाले पुरुषों के लिए भी होती है.
बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में बहुत सारी बातें बता देते हैं. जैसे कि अगर आप जेब में ही हाथ रखते हैं, पीठ सीधी नहीं रखते या कंधे सामने की ओर झुकाए रखते हैं, तो सामने वाले इंसान को लग जाता है कि आपकी उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. वहीं अगर आप उसकी बातों पर प्रतिक्रिया देते हैं और शरीर उसकी तरफ रखते हैं, तो इससे आपकी दिलचस्पी झलकती है.
तस्वीर: Fotolia/Martinan
आंखों आंखों में
मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञानी जॉन केलरमन ने एक दूसरे से अनजान 72 लोगों के साथ एक रिसर्च किया. उनके जोड़े बनाए और एक दूसरे की आंखों में केवल 2 मिनट तक देखने को कहा. इतने कम समय के बाद ही उन लोगों ने बताया कि वे एक दूसरे से कहीं ज्यादा जुड़ाव महसूस करने लगे थे. प्यार में भी आंखों का देर तक मिलना होता है.
तस्वीर: Fotolia/ArTo
पालतू जानवर
मिशिगन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने कई महिलाओं पर ध्यान दिया कि जब वे किसी पुरुष के बारे में संक्षिप्त विवरण पढ़ती हैं तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी होती. अगर आदमी के पास पालतू कुत्ता हो तो उन्हें कई मामलों में लंबे रिश्तों के लायक समझा गया. पालतू पशु की देखभाल करने वाले लोग ज्यादा भरोसेमंद और खुशमिजाज होते हैं.
तस्वीर: Fotolia/Ljupco Smokovski
संगीत से जुड़ते हैं तार
फ्रेंच रिसर्चरों ने पाया कि किसी व्यक्ति के किसी वाद्य यंत्र को बजाने की क्षमता को काफी आकर्षक गुण माना जाता है. एक परीक्षण किया गया जब दो युवाओं को सड़क पर रोक कर सैकड़ों युवा महिलाओं से उनके फोन नंबर मांगने थे. जिस युवा के कंधे पर गिटार टंगी थी उसे ज्यादा महिलाएं अपना नंबर देने को तैयार हुईं.
तस्वीर: Colourbox
प्यार का रंग लाल
स्लोवाकिया में हाल ही में हुई एक स्टडी दिखाती है कि जो महिलाएं लाल रंग ज्यादा पहनती हैं उन्हें ज्यादा सफल और आकर्षक माना जाता है और इससे पार्टनर मिलने में भी आसानी होती है. पाया तो ये भी गया है कि महिलाओं को भी लाल रंग पहनने वाले पुरुष उच्च तबके वाले लगते हैं और वे उनका ध्यान खींचते हैं.