1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील के अमेजन वनों की कटाई में एक तिहाई की गिरावट आई

७ जुलाई २०२३

ब्राजील की सरकार के मुताबिक अमेजन के जंगलों की कटाई में एक तिहाई की कमी आई है. पिछले साल से तुलना के आधार पर यह जानकारी दी गई है. नई सरकार ने अमेजन के अवैध जंगलों की कटाई से निबटने के लिए एक योजना शुरू की है.

जून 2022 की तुलना में 41 फीसदी के साथ इस साल जून में यह गिरावट और भी ज्यादा स्पष्ट रही.
जून 2022 की तुलना में 41 फीसदी के साथ इस साल जून में यह गिरावट और भी ज्यादा स्पष्ट रही.तस्वीर: BRUNO KELLY/REUTERS

ब्राजील की सरकार ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के प्रशासन में अमेजन वनों की कटाई में एक तिहाई की गिरावट आई है. यह आंकड़ा उनके प्रशासन के पहले छह महीनों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना करके निकाला गया है. 

बोल्सोनारो के दौर से तुलना

2022 के पहले छह महीनों में अमेजन के जंगल में3,988 वर्ग किलोमीटर की कमी आई थी. इस दौरान धुर दक्षिणपंथी, कारोबार समर्थक राष्ट्रपति बोल्सोनारो सत्ता में थे. यह 33.6 प्रतिशत की गिरावट राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा ली गई सेटेलाइट तस्वीरों पर आधारित है. जिसके मुताबिक जनवरी से जून तक कुल 2,649 वर्ग किलोमीटर वर्षावन काटे गए.

पर्यावरण मंत्री मरीना सिल्वा ने एक न्यूज कांफ्रेंस में कहा, "हम अमेजन के जंगलों की कटाई में लगातार गिरावट की ओर पहुंच गए हैं. यह लूला की जलवायु परिवर्तन से लड़ने और दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन के वनों की कटाई से लड़ने की नीति का नतीजा है."

राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के प्रशासन में अमेजन वनों की कटाई में एक तिहाई की गिरावट आई हैतस्वीर: Carl de Souza/AFP

जून 2022 की तुलना में 41 फीसदी के साथ इस साल जून में यह गिरावट और भी ज्यादा स्पष्ट रही. 2019 से 2022 तक बोल्सोनारो के कार्यकाल के दौरान, अमेजन के वनों की कटाई पिछले दशक के औसत की तुलना में 75 प्रतिशत बढ़ गई थी.

पिछले महीने लूला ने अमेजन के अवैध जंगलों की कटाई से निपटने के लिए एक योजना शुरू की. इससे कुछ दिन पहले संसद में विपक्षी सांसदों ने कुछ प्रस्ताव पास कर पर्यावरण मंत्रालय से कुछ अधिकार छीन लिए.

क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी पर्यावरण समूह के नेता मार्सियो एस्ट्रिनी ने कहा, "सरकार फिर से कार्रवाई कर रही है, कानून लागू कर रही है और अमेजन  की रक्षा कर रही है. इससे वनों की कटाई कम हो रही है."

अमेजन के जंगलों की रक्षा पर जोर 

ब्राजील में लूला की वामपंथी सरकार ने वनों की कटाई से निबटने और अमेजन वर्षावन की रक्षा के लिए कई वादे किए हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षित क्षेत्रों में अवैध रूप से वनों की कटाई कर हासिल हुई 50% भूमि को जब्त करने, 2027 तक 30 लाख हेक्टेयर संरक्षित भूमि आवंटित करने और ब्राजील के पर्यावरण निगरानी नेटवर्क को मजबूत करने की बात कही. क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी पर्यावरण समूह के नेता मार्सियो एस्ट्रिनी के अनुसार इन उपायों ने वनों की कटाई की दर में कमी लाने में योगदान दिया है.

जनवरी से जून तक कुल 2,649 वर्ग किलोमीटर वर्षावन काटे गए.तस्वीर: Andre Penner/AP Photo/picture alliance

इसके अलावा, लूला वर्षावनों की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई पहल के लिए धनी देशों से वित्तीय सहायता की वकालत कर रहे हैं. यह अमेजन फंड के माध्यम से नॉर्वे और जर्मनी के मौजूदा प्रयासों में से एक है. पर्यावरण की सुरक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि दक्षिण अमेरिकी व्यापार समूह मर्कोसुर यूरोपीय संघ के साथ लंबे समय से विलंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहा है. यूरोपीय संघ ने हाल ही में व्यापार समझौते की चर्चाओं में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए, पर्यावरणीय अपराधों से निपटने के लिए मर्कोसुर देशों की जरूरत पर जोर दिया है.

पीवाई/एनआर (एएफपी, एपी)

अमेजन वर्षावन ही करने लगे कार्बन का भारी उत्सर्जन

02:24

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें