अमेजन जंगल के इलाके वाले देशों ने औद्योगिक देशों से इन वर्षावनों को बचाने के लिए और प्रयास करने को कहा है. ब्राजील के बलेम शहर में हो रही अमेजन जंगल के इलाके वाले आठ देशों की दो दिन की बैठक में यह बात कही गई.
विज्ञापन
अमेजन के इलाके वाले देशों का संगठन 45 सालों में तीसरी बार मिल रहा है. यह देश अमेजन को लेकर एक टिकाऊ विकास का कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनकी बातों पर ध्यान दिया जाए. अमेजन कोऑपरेशन ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (एसीटीओ) इस बैठक को आयोजित कर रहा है. जो अमेजन इलाके के देशों का 45 साल पुराना गठबंधन है. इस संगठन की अभी तक सिर्फ तीन बैठकें ही हुई हैं, जिनमें से आखिरी बैठक 14 साल पहले हुई थी. इस बैठक में अमेजन के इलाके वाले देश जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए एक संयुक्त कार्यक्रम बनाने के लिए जुटे हैं.
सिर्फ कुछ लोग नहीं रोक सकते जंगलों का विनाश
इस बार हो रही बैठक में बोलीविया, ब्राजील, कोलंबिया और पेरू के राष्ट्रपति भाग ले रहे हैं. जबकि इक्वाडोर, गुयाना, सूरीनाम और वेनेजुएला ने इसमें अपने प्रमुख अधिकारियों को भेजा है.
एसीटीओ के सदस्य देशों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के मसले पर एक संयुक्त प्रयास करने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अधिक गंभीरता से सुना जाएगा. इस मौके पर दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं ने कहा, "वर्षावनों के विनाश को सिर्फ कुछ लोग नहीं रोक सकते, जबकि यह त्रासदी बहुत सारे लोगों की खड़ी की हुई है."
अमेजन नदी में समुद्र जैसी सर्फिंग
ब्राजील में अमेजन नदी के डेल्टा पर इतनी बड़ी बड़ी लहरें टकराती हैं कि स्थानीय लोग और दुनिया भर से आये लोग वहां सर्फिंग करते हैं.
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
जहां नदी समुद्र से मिलती है
अमेजन नदी के डेल्टा के पास रहने वाले मूलनिवासी उस ज्वार लहर को पोरोरोका कहते हैं जो दिन में दो बार कुछ समय के लिए नदी के बहने की दिशा को पलट देती है. स्थान और मौसम के हिसाब से स्थिति पर फर्क पड़ता है लेकिन यह लहर 13.2 फुट ऊंचाई तक जा सकती है. तुपी भाषा में पोरोरोका शब्द का मतलब होता है "एक बड़ी दहाड़" या "विनाशक."
तस्वीर: Uncredited/AP/dpa
एक असाधारण शक्ति
ज्वार लहर एक तूफानी शोर के साथ आती है, जो बसंत में विशेष रूप से प्रचंड और प्रभावशाली लगती है. इस मौसम में अमेजन में पानी का स्तर कम होता है. अमावस और पूर्णिमा के समय बहाव विशेष रूप से मजबूत होता है. इस समय यह लहार पानी को उल्टी दिशा में सैकड़ों किलोमीटर तक धकेल देती है और तटीय इलाकों में पानी भर देती है.
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
अकेले सर्फिंग करना
ये अद्भुत लहरें दुनियाभर से सर्फिंग करने वाले साहसी लोगों को आकर्षित करती हैं. जब एटलांटिक महासागर पानी को दहाने में धकेलता है तो अमेजन के बहाव की दिशा बदल जाती है. ऐसे में सर्फर लहरों पर सवार होकर उल्टी दिशा में मीलों तक जा सकते हैं. ज्वार के कम होते ही नदी फिर समुद्र की तरफ दौड़ती है और समुद्र के खारे पाने को फिर से समुद्र में धकेल देती है.
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
अंतहीन लहर
विदेशी सर्फरों को इस लहर के बारे में 1990 के दशक के अंत में पता चला. तब से उनमें से सबसे ज्यादा बहादुर सर्फर यहां विशेष रूप से बसंत में आते हैं और लहरों की सवारी करते हैं. इस लहर को 'अंतहीन लहर' कहा जाता है. समुद्र में सर्फिंग को सेकंडों में मापा जाता है लेकिन अमेजन की लहर तजुर्बेकार सर्फरों को 40 मिनट तक सवारी का मौका देती है.
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
लहर के इंतजार में
'शावेस घाट' स्थित 'कैनाल दो पेरिगोसो' या 'खतरनाक नहर' पर दुनियाभर से आये सर्फर लहरों की सवारी की तैयारी कर रहे हैं. यह नहर इस इलाके की कई नहरों में से है जहां सर्फिंग करने वालों को विशेष रूप से अच्छी परिस्थितियां मिलती हैं.
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
सुरक्षा का इंतजाम
बसंत में होने वाला वार्षिक पोरोरोका त्यौहार सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं है. यह मूल निवासियों की परम्पराओं के साथ एक मुलाकात भी है. पोरोरोका सर्फर 'आउएरा आउआरा' नाम की रस्म के लिए अपने बदन को रंगते हैं. यह एक प्रतीकात्मक रस्म होती है जो देवताओं से गुजारिश करती है कि वो उन्हें प्राकृतिक ताकतों से बचाएं.
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
प्रकृति के आगे नतमस्तक
सूर्यास्त के समय सर्फर कैंपफायर के इर्द-गिर्द बैठते हैं और ऐसा गाना गाते हैं जो उन्हें पोरोरोका की ऊर्जा से जोड़ता है और अगले दिन विशाल लहरों को जीतने के लिए तैयार करता है. पोरोरोका सर्फिंग संघ के मुखिया नोएलियो सोब्रिनियो कहते हैं, "आपको उस वाइब में खुद को फेंक देना होता है और प्रकृति के साथ मिला देना होता है. उसे जीतने की कभी कोशिश मत करना, क्योंकि यह असंभव है." (फ्लोरियान मेयर, एपी के साथ)
तस्वीर: Eraldo Perez/AP Photo/picture alliance
7 तस्वीरें1 | 7
"वापसी असंभव हो उससे पहले रुके कटाई"
ब्राजील, कोलंबिया और बोलीविया के राष्ट्रपतियों ने पहले दिन के आखिर में दिए साझा बयान में उस बिंदु पर पहुंचने से पहले रुकने की बात कही, जब अमेजन के खात्मे को रोकना संभव ना हो. साथ ही उन्होंने इलाके में आर्थिक विकास की जरूरत पर जोर दिया.
कुछ वैज्ञानिक कह चुके हैं कि जब अमेजन जंगलों के 20 से 25 फीसदी का खात्मा हो जाएगा, उसके बाद बारिश में नाटकीय कमी आएगी. इससे अमेजन का आधा हिस्सा घास के मैदानों में बदल जाएगा और जैव विविधता को भारी नुकसान होगा.
अमेजन के जंगलों में खोजे जा रहे वायरस
03:43
लूला ने मांगा अंतरराष्ट्रीय सहयोग
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की रणनीति अमेजन को लेकर वैश्विक चिंता का लाभ उठाने की है. उनके शुरुआती 7 महीने के कार्यकाल में जंगल कटाई में आई 42 फीसदी की गिरावट के बाद उन्होंने जंगलों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मांग की है.
अमेजन जंगल, भारत से दोगुने इलाके में फैले हुए हैं और उनका दो-तिहाई हिस्सा ब्राजील में है. जबकि बाकी का एक-तिहाई हिस्सा सात अन्य देशों में फैला है. लंबे समय से मुनाफे के लिए इन जंगलों का दोहन होता रहा है. जिससे यहां की समृद्ध जैव विविधता और यहां रहने वाले मूलनिवासियों को बहुत नुकसान पहुंचा है.