1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अर्थव्यवस्थासंयुक्त राज्य अमेरिका

10,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी एमेजॉन: रिपोर्ट

१५ नवम्बर २०२२

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि एमेजॉन अपने करीब 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो एमेजॉन बड़े स्तर पर नौकरियों को खत्म करने वाली टेक कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी.

एमेजॉन
एमेजॉनतस्वीर: Abhishek N. Chinnappa/REUTERS

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ये नौकरियां एमेजॉन के उपकरण विभाग, रिटेल विभाग और मानव संसाधन विभाग में जाएंगी. छंटनी किन देशों में होगी यह नहीं बताया गया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नौकरी से हटाए जाने वालों की संख्या बदल सकती है, लेकिन अगर संख्या यही रही तो यह कंपनी के 28 साल के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी.

एमेजॉन से इस रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन कंपनी ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. यह संख्या एमेजॉन समूह में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या के एक प्रतिशत से थोड़ा कम है. सितंबर के अंत तक के आंकड़ों के मुताबिक एमेजॉन के लिए पूरी दुनिया में 15.4 लाख लोग काम करते हैं.

मंदी की आहट?

इनमें उन कर्मियों को नहीं गिना गया है जिन्हें क्रिसमस की छुट्टियों जैसे समय पर अस्थायी रूप से नौकरी पर रखा जाता है. अगर यह छंटनी होती है, तो यह भर्ती के एक आक्रामक दौर के ठीक बाद आएगी.

घर से नौकरी के मॉडल ने बदला सब कुछ

06:57

This browser does not support the video element.

कोरोना वायरस महामारी के दौरान घरों में बंद लोगों ने काफी ऑनलाइन खरीदारी की जिससे एमेजॉन का व्यापार काफी फला-फूला. इसे देखते हुए कंपनी ने कई लोगों को नौकरी पर रखा. 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले उसने अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर लिया. दो सालों में उसने संख्या को बढ़ा कर 16.2 लाख कर लिया.

लेकिन अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के साथ साथ कंपनी ने दो सप्ताह पहले ही नई भर्तियों पर रोक लगा दी. इसी साल की शुरुआत के समय की तुलना में उसके कर्मचारियों की संख्या पहले से ही गिर चुकी है.

टेक क्षेत्र इस समय नौकरियों के जाने की खबरों से भरा हुआ है. पिछले सप्ताह फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा ने बताया कि वो करीब 11,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी. यह संख्या उसके कर्मचारियों की कुल संख्या का करीब 13 प्रतिशत है.

ऑनलाइन पेमेंट कंपनी स्ट्राइप और टैक्सी बुक करने वाली ऐप लिफ्ट ने भी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला. इलॉन मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद ट्विटर ने भी अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.

सीके/एए (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें