प्रकृति और पर्यावरणचेक रिपब्लिकप्राग चिड़ियाघर में ध्रुवीय भालुओं के लिए बर्फ03:51This browser does not support the video element.प्रकृति और पर्यावरणचेक रिपब्लिक28.08.2025२८ अगस्त २०२५यूरोप में तेज गर्मी के बीच, प्राग चिड़ियाघर ने जानवरों को ठंडक पहुंचाने के लिए हर दिन ढेर सारी बर्फ डालने का तरीका अपनाया है. इस गर्मी में प्राग का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. ध्रुवीय भालुओं के लिए खासकर ये इंतजाम किए गए हैं.लिंक कॉपी करेंविज्ञापन