पहले बच्चन और फिर अनुपम खेर के परिवार में पहुंचा कोरोना
१२ जुलाई २०२०
कोरोना से संक्रमित प्रसिद्ध भारतीय फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की स्थिति अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद स्थिर है. ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
विज्ञापन
रविवार को नानावटी अस्पताल और सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि दोनों अभिनेता पिता और पुत्र की हालत स्थिर है. 77 वर्षीय मेगास्टार ने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में खुद शनिवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी थी और पिछले दस दिनों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अधिकारियों से संपर्क करने को कहा था. उसके कुछ ही समय बाद उनके अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने के बारे में बताया. दोनों को उसके बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ने अपने लाखों फैंस से शांत रहने की अपील की.
अभिषेक बच्चन ने लिखा, "कल, मैं और मेरे पिता दोनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हम दोनों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने आवश्यक सभी प्रशासन को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार के सदस्यों और स्टाफ की जांच की जा रही है. बीएमसी संपर्क में हैं और हम उनका सहयोग कर रहे हैं. मैं आप सभी से शांत रहने और न घबराने की अपील करता हूं. धन्यवाद."
इसके बाद बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों, अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट कराया गया. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वॉब सैंपल की रिपोर्ट के आने का इंतजार है. बच्चन परिवार के बंगलों, जलसा, प्रतीक्षा और जनक को रविवार सुबह बीएमसी द्वारा सैनिटाइज किया गया है.
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में अग्रणी रहे हैं और विज्ञापनों के जरिए लोगों को जागरूक करने के प्रयासों का सक्रिय हिस्सा रहे हैं. इनमें वे लोगों से मास्क पहनने, हाथ नियमित रूप से धोने और दूसरों से दूरी बनाकर रखने की अपील करते दिखे हैं. भारत के फिल्म उद्योग ने मार्च से कई महीनों के लॉकडाउन के बाद हाल ही में फिर से काम करना शुरू किया है. अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट में फिर से काम शुरू करने पर अपनी खुशी का इजहार भी किया था. अमिताभ बच्चन जैसे 65 से अधिक उम्र के अभिनेताओं के काम करने पर अभी प्रतिबंध है.
वहीं, अनुपम खेर ने भी बताया है कि उनकी मां और भाई समेत परिवार के चार लोग संक्रमित हैं और उनके स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है. कुछ दिन पहले करन जौहर ने भी अपने स्टाफ के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया था. भारत में पिछले दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. अब तक भारत में 8,00,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 22,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
कोरोना वायरस से आम इंसान ही नहीं बल्कि कई देशों के बड़े-बड़े नेता और मंत्री भी चपेट में आ गए हैं. दुनिया के किन-किन राजनेताओं को कोरोना हुआ, डालते हैं एक नजर ऐसे नेताओं पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Peres
फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियानों में अगुवा रहे हैं, लेकिन सचेत रहने के बावजूद खुद को संक्रमित होने से नहीं बचा पाए.
तस्वीर: Yoan Valat/dpa/picture-alliance
अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. समय चुनाव अभियान का था और उनके लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का था. इसलिए वे ज्यादा समय तक क्वारंटीन में नहीं रहे.
तस्वीर: Kevin Deutsch/UPI Photo/Newscom/picture-alliance
ब्राजील
राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने कोरोना वायरस के प्रभाव को हमेशा कमतर आंका, लेकिन उन्हें कोरोना वायरस लग गया. बोल्सनारो ने कोरोना वायरस होने की पुष्टि की और वे मास्क लगाकर पत्रकारों के सामने भी आए.
अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन एंज को भी कोरोना हो गया है. जीनिन ने कहा है कि वे अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगी. उन्होंने कोरोना होने की खुद पुष्टि की है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/ABI/D. Valero
ब्रिटेन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना की चपेट में आए थे. उनका घर पर ही इलाज चल रहा था लेकिन जब हालत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में वे स्वस्थ होकर घर लौट आए.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/W. Szymanowicz
ब्रिटेन
प्रिंस चार्ल्स कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण मिले थे. उन्होंने आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात दे दी थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. King
रूस
रूस के प्रधानमंत्री मिखाएल मिशुस्तिन अप्रैल के महीने में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. बीमार रहने के दौरान डिप्टी पीएम ने उनका कार्य अस्थायी तौर पर संभाला.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Nikolsky
ब्रिटेन
स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कोरोना वायरस होने की पुष्टि ट्वीट करके की थी. उन्होंने बताया कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और वे कुछ दिन घर से ही काम करेंगे. बाद में वे पूरी तरह से ठीक हो गए.
तस्वीर: Reuters/Handout
फ्रांस
संस्कृति मंत्री फ्राँक रीस्टर भी कोरोना हो गया और उन्हें भी आइसोलेशन में जाना पड़ा था. 46 साल के इस नेता की तबियत अब बिलकुल ठीक है.
तस्वीर: AFP/B. Guay
ऑस्ट्रेलिया
गृह मंत्री पीटर डुट्टोन को भी कोरोना वायरस होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उनका क्वींसलैंड के अस्पताल में इलाज हुआ और वे बाद में स्वस्थ हो गए.
तस्वीर: AFP/M. Ngan
इस्राएल
स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमान को कोरोना वायरस होने के बाद उनकी पत्नी भी इसकी चपेट में आ गई. जिसके बाद दोनों को ही अलग-थलग रखना पड़ा था.