पिछले एक दशक में भारत में स्टैंड अप कॉमेडी का चलन चला है. लेकिन आज भी बहुत कम ही महिलाएं इस जगह अपना करियर बना पाई हैं. इनमें से एक हैं नीती पाल्टा, जो पुरुषों की दुनिया में अपनी जगह बना रही हैं.
विज्ञापन
Indian female stand-up comedian in a man's world
03:46
मेडिकल साइंस मान चुका है कि मुस्कुराना हर मर्ज की दवा है और इसके कई फायदे हैं. तो मुस्कुराइए और दूसरों की मुस्कुराहट की वजह बनिए.
मुस्कुराने की वजह ढूंढ लो
मेडिकल साइंस मान चुका है कि मुस्कुराना हर मर्ज की दवा है और इसके कई फायदे हैं. तो मुस्कुराइए और दूसरों की मुस्कुराहट की वजह बनिए.
तस्वीर: picture alliance/dpa/McPhoto
टेंशन होती है दूर
विशेषज्ञों का कहना है कि हंसने से शरीर में एंड्रोफिन केमिकल बनता है जो तनाव को दूर करता है. यह वही केमिकल है जो दौड़ने और एक्सरसाइज करते समय निकलता है. हंसने से चेहरे की एक्सरसाइज होती है और दिमाग दुरुस्त रहता है.
तस्वीर: Colourbox/K. Dmitrii
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
जब आप मुस्कुराते हैं तो डोपामाइन हार्मोन पैदा होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दिल की बीमारी, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPHOTO
सकारात्मक सोच पैदा होती है
हर परिस्थिति में मुस्कुराने से सकारात्मक सोच पैदा होती है. जब आप हंसते हैं तो चेहरे की 53 मांसपेशियां प्रभावित होती हैं और इसी के साथ नकारात्मक सोच कम होती चलती है. मुस्कुराना हर मर्ज की दवा है.
तस्वीर: Maksim Bukovski - Fotolia.com
अभिव्यक्ति का आसान जरिया
हंसने का एक फायदा यह है कि इससे अंदर छिपी भावनाएं प्रकट हो जाती है. मुस्कुरा कर बात कहने से मुश्किल काम भी पूरा किया जा सकता है. यही नहीं, आपके मुस्कुराने से सामने वाला भी खुश होता है और वह भी मुस्कुरा देता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जोर-जोर से हंसिए
फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में देखा होगा कि कैसे बोमन ईरानी लाफिंग थेरेपी का सहारा लेकर खुद को तनाव मुक्त रखते हैं. आप इसे अपने व्यस्त जीवन में लागू कर सकते हैं और जोर-जोर से हंसकर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं.
मुस्कुराने का एक जरिया यह भी है कि आप कॉमेडी शो, फिल्में, नाटक देखें. अगर किताब पढ़ने के शौकीन हैं तो चुटकुले, कहानियां या किसी मोटिवेशनल स्पीकर की रचना को पढ़ें. इससे आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी और तनावमुक्त जीवन जिएंगे.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Meissner
मुस्कुराइए क्योंकि आप परिवार के साथ हैं
परिवार और करीबी दोस्तों के साथ होने से हंसी-मजाक का दौर चलता है और आप खुश रहते हैं. इसलिए अगर चेहरे पर मुस्कान बरकरार रखनी है तो परिवार के साथ वक्त बिताइए और तनावमुक्त रहिए.